जेके सीमेंट निंबाहेड़ा CSR: शिक्षा से स्वास्थ्य तक गावों में बदलाव

जेके सीमेंट निंबाहेड़ा CSR: शिक्षा से स्वास्थ्य तक गावों में बदलाव

जेके सीमेंट की व्यापक CSR पहल: शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण कल्याण

सरकारी स्कूलों में वितरित सामग्री से बच्चों को मिलेगा शिक्षा सहयोग

स्थानीय समुदाय के साथ साझेदारी से सस्टेनेबल विकास

सुश्री सोनिया,

चित्तौड़गढ़, dusrikhabar.com। निंबाहेड़ा/जे.के. सीमेंट वर्क्स द्वारा CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों और आंगनवाड़ियों में विद्यार्थियों को बैग, जूते, स्वेटर, टोपी और मोजे जैसे आवश्यक सामग्री वितरित किए गए। यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल और एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा के निर्देशन में आयोजित इस CSR वितरित सामग्री कार्यक्रम का उद्देश्य वंचित पृष्ठभूमि के छात्रों की सहायता करना और उन्हें शिक्षा तथा नियमित विद्यालय उपस्थिति के लिए प्रोत्साहित करना है।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 22जनवरी, गुरुवार, 2026

यह पहल समाज के कमजोर वर्ग तक शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने की जेके सीमेंट की CSR नीति का हिस्सा है, जिसमें कंपनी ने शिक्षा एवं सामुदायिक विकास के क्षेत्र में निरंतर योगदान दिया है।

जेके सीमेंट सीएसआर

विद्यालयों और आंगनवाड़ियों में शिक्षा-सहायता वितरण

आज पिपलिया गदीया के सरकारी स्कूल में जेके सीमेंट ने स्कूल बैग, जूते, स्वेटर, टोपी और मोजे वितरित किए, जिससे बच्चों को ठंड के मौसम में आरामदायक एवं सुरक्षित शिक्षा-यात्रा का अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम में राकेश शर्मा (ऑपरेशन हेड माइंस) और सुधीर नागौरी (डिपार्टमेंट हेड माइंस, करुणा) ने भी छात्रों को आवश्यक सामग्री प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन CSR मैनेजर राहुल सिंह ने किया, जबकि स्थानीय प्रतिनिधि मेघराज जाट, प्रभु लाल डांगी सहित गांव के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

जेके सीमेंट सीएसआर 1

read also:वंदे मातरम्@150: 26 जनवरी तक प्रदेशभर में गूंजेगा राष्ट्रगीत

जेके सीमेंट का विस्तारित CSR प्रभाव: शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक

जेके सीमेंट की CSR पहल न सिर्फ शिक्षा तक सीमित है बल्कि कंपनी ने पब्लिक हेल्थ, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जेके सीमेंट (JK Cement Ltd.) ने अपने CSR कार्यक्रमों के तहत RO पानी की आपूर्ति, स्वच्छता, पंचायत भवन विकास, स्कूल भवन निर्माण और स्वास्थ्य शिविर जैसे कई अभियानों को संचालित किया है।

जेके सीमेंट सीएसआर 2

कंपनी ने सरकार स्कूलों में 250 से अधिक रैंप का निर्माण भी किया है ताकि अंतरालहीन शिक्षा और उपलब्ध सुविधाएं सभी छात्रों तक पहुंचें।
इसके अतिरिक्त, शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा सामग्री वितरण, तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं की कौशल क्षमताओं को भी सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया है।

read also:अलवर से गूंजेगा वैश्विक संदेश: बाघ बचेगा तो पर्यटन बढ़ेगा

स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और पर्यावरण संरक्षण

CSR स्वास्थ्य पहल के अंतर्गत कंपनी नियमित चिकित्सा शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान कार्यक्रम आयोजित करती है और आक्सीजन कंसंट्रेटर तथा प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करती है। ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रिंकिंग वॉटर प्रोजेक्ट और पेयजल सुविधाओं की स्थापना भी कंपनी की प्रमुख CSR गतिविधियों में शामिल है।
पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कंपनी वृक्षारोपण अभियान, जल संसाधन प्रबंधन तथा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से सतत विकास को बढ़ावा दे रही है। जेके सीमेंट की CSR पहल न केवल शिक्षा व स्वास्थ्य में सुधार लाती है बल्कि स्थानीय समुदायों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने, कौशल विकास और सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करने में भी योगदान देती है।

read also:सोना-चांदी के भाव-एक दिन में करीब 10 हजार की तेजी: अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े, खरीददारी पर पड़ा असर; जानिए- क्या है कीमत

————-

#JK Cement CSR, #Nimbahera CSR, #Education Support, #Community Welfare, #Healthcare Initiative, #Rural Development, #Environmental Protection, JK Cement CSR, CSR Education Material Distribution, School Bag Distribution, Health Camp CSR, Rural Development CSR

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com