
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी सम्मेलन के लिए जाएंगे मुम्बई
मुम्बई में होगा दो दिवसीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन
27-28 जनवरी को सम्मेलन में होंगे कई विषयों पर सत्र
84 वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल होंगे देवनानी
जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का 26 जनवरी की शाम मुम्बई जाने का कार्यक्रम है। देवनानी मुम्बई में होने 84वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शरीक होंगे। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का यह दो दिवसीय पहला दौरा होगा जब वे किसी सम्मेलन के लिए राजस्थान से बाहर जा रहे हैं।
read also:‘सृष्टि का श्रंगार’ पुस्तक के कवर का विमोचन
सम्मेलन में अनुशासन और मर्यादा का पाठ पढ़ाएंगे देवनानी
‘’विधानसभा में समिति प्रणाली को अधिक उद्देश्यपूर्ण और प्रभावी कैसे बनाया जाये’’ और ‘’लोकतान्त्रिक संस्थाओं में जन आस्था को मजबूत करने के लिए- संसद और राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं में अनुशासन और मर्यादा बनाये रखने की आवश्यकता’’ विषयों पर विधानसभा अध्यक्ष देवनानी अपना संबोधन देंगे।
read also:देश में रामराज, अयोध्या में रामलला.लेकिन ये क्या बोले pm मोदी…!
विधायी निकायों का भी 60वां सम्मेलन
मुम्बई में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन यानी 27 और 28 जनवरी को आयोजित हो रहे सम्मेलन में शामिल होने के बाद रविवार 28 जनवरी की शाम ही विधानसभा अध्यक्ष देवनानी जयपुर लौट आएंगे। इस अवसर पर विधायी निकायों का 60वां सम्मेलन भी मुम्बई में होगा। इस सम्मलेन में भाग लेने के लिए विधानसभा के प्रमुख सचिव महावरी प्रसाद शर्मा भी मुम्बई जा रहे हैं।