
हिंदू एकता पर संघ प्रमुख मोहन भागवत का संदेश: फूट से पराजय तय
हिंदू समाज की एकता पर मोहन भागवत का बड़ा संदेश: “फूट हुई तो पराजय हुई, एकता से ही कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता”
सनातन एकता पर संघ प्रमुख का जोर, फूट को बताया हार की वजह
हिंदुओं में फूट पर भागवत का प्रहार, एकजुट होने का आह्वान
मथुरा में संघ प्रमुख का बयान—भक्ति से मिली अमृत्व की शक्ति भारत की असली ताकत
“तैयारी की कमी से रुकते हैं काम, असुरी शक्तियां पहले ही हो चुकी हैं खोखली”
भेदभाव मुक्त समाज का आह्वान—“पूरा हिंदू समाज एक है”
विजय श्रीवास्तव,
मथुरा/जयपुर,dusrikhabar.com। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में हिंदू समाज की एकता को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि हिंदुओं की पराजय फूट के कारण हुई, न कि किसी बाहरी शक्ति की ताकत से। संघ प्रमुख ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत के पास भक्ति से प्राप्त अमृत्व की शक्ति है, जिसे कोई असुरी या राक्षसी शक्ति नष्ट नहीं कर सकती—समस्या केवल तैयारी की कमी की रही है। (RSS chief Mohan Bhagwat’s message on Hindu unity: Divisions are sure to lead to defeat)
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 11 जनवरी, रविवार, 2026
“असुरी शक्तियां हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकतीं”
मथुरा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि शक्ति का स्वभाव होता है दुर्बलों को सताना। उन्होंने कहा, “जो दुर्बल होता है, उसे शक्ति अधिक प्रताड़ित करती है और यदि शक्ति अनियंत्रित हो जाए तो पूरी दुनिया को सताती है। लेकिन भारत की स्थिति अलग है, क्योंकि हमारे पास अमृत्व की शक्ति है।”
उन्होंने आगे कहा, “ये शक्तियां हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकतीं, लेकिन हमें जैसा होना चाहिए, वैसी अभी हमारी तैयारी नहीं है। इसी कमी के कारण समस्याएं सामने आती हैं।”
इतिहास से सीख—बलिदान और भक्ति से बची शक्ति
संघ प्रमुख ने भारत के इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि आक्रमणकारियों और सुल्तानों के अत्याचारों के दौर में भी भारत ने बलिदान देकर अपनी शक्ति को सुरक्षित रखा। उन्होंने कहा कि यह शक्ति भक्ति से प्राप्त हुई है और वही शक्ति समय-समय पर अपना काम करती रही है।
read also:अनहद संगीत संध्या: जयपुर की ठंडी शाम में शास्त्रीय सुरों की गर्माहट…
उन्होंने दो टूक कहा, “पराजय हुई तो फूट के कारण हुई। जैसे-जैसे हिंदू समाज एक होता गया, वैसे-वैसे विरोधी शक्तियां कमजोर पड़ती चली गईं।”

एकता से खत्म होंगी असुरी शक्तियां
वर्तमान परिस्थितियों पर बोलते हुए मोहन भागवत ने कहा कि परिस्थितियां तभी तक डरावनी लगती हैं, जब तक हम उनसे डरते हैं या पीछे हटते हैं। उन्होंने कहा, “अगर हम खड़े हो जाएं, तो दुनिया में कोई ऐसी शक्ति नहीं है जो हमारे सामने टिक सके। ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है जिस पर हम विजय न पा सकें—बस जरूरत है जागने और दो कदम आगे बढ़ने की।”
उन्होंने राक्षसी शक्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि ये शक्तियां अब खोखली हो चुकी हैं और पूरी दुनिया में हार चुकी हैं। “पिछले 50 वर्षों में जैसे-जैसे सनातन और हिंदू समाज एक हुआ, वैसे-वैसे इनके टुकड़े होते गए। जैसे-जैसे हमारी एकता बढ़ेगी, ये अपने आप समाप्त होती जाएंगी।”
read also:गीतांजली हॉस्पिटल जयपुर ने किया व्यस्क वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ…

भेदभाव मुक्त भारत का संदेश
संघ प्रमुख ने भेदभाव मुक्त समाज की वकालत करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, “हम जहां रहते हैं, वहां जो समाज रहता है, उसे हम एक मानते हैं। पूरा हिंदू समाज एक है, लेकिन दुनिया भाषा, जाति, पंथ और संप्रदाय के आधार पर भेद करती है।”
read also:सेवा, शिक्षा और संस्कृति का संगम: AIM for Seva–आर्ष विद्या तीर्थ के 25 वर्ष पूरे
उन्होंने सामाजिक समरसता पर जोर देते हुए कहा कि दुनिया हिंदुओं के जितने प्रकार मानती है, उतने प्रकार के हिंदुओं में उनके अपने मित्र होने चाहिए। “आपस में आना-जाना, साथ खाना-पीना, सुख-दुख में साथ रहना और मित्रों जैसा व्यवहार होना चाहिए—यही सच्ची एकता है।”
हिंदू एक रहा तो20-30 वर्षों में विश्व गुरु बनेगा भारत: भागवत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने साफ शब्दों में संदेश दिया कि अगर हिंदू एक रहेगा तो आने वाले 20 से 30 सालों में भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।
read also:4 राज्य, 4 निकाह और धर्मांतरण का खेल… KGMU मामले में बड़ा खुलासा, रमीज के पिता पर शिकंजा
ये गणमान्य भी रहे मौजूद
मंच पर पीपा पीठाधीश्वर बलराम दास, कमल नयन दास महाराज, साध्वी ऋत्मभरा, ज्ञानानंद महाराज, गौरी शंकर दास महाराज, कुमार स्वामी, राजेंद्र दास महाराज, भूरी वाले बाबा, सुदर्शन दास महाराज, मनोज मोहन शास्त्री, विहिप के बड़े दिनेश भी मौजूद रहे।
———————
#MohanBhagwat, #RSSChief ,#HinduUnity, #SanatanSama,j #MathuraNews, #IndianSociety, Mohan Bhagwat, Hindu unity, RSS chief, Sanatan Samaj, demonic forces, Mathura statement, dusrikhabar, दूसरी खबर
