
जयपुर में ऑडी का तांडव: पत्रकार कॉलोनी में 15 लोगों को कुचला, एक की मौत
जयपुर में मानसरोवर पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र में ऑडी कार ने मचाया तांडव
तेज रफ्तार ऑडी डिवाइडर से टकराकर ठेले में घुसी, इलाके में मचा हड़कंप
ड्रिंक एंड ड्राइव की आशंका, सूत्रों के अनुसार कार में मिली शराब की बोतलें
ओवरस्पीडिंग का पुराना रिकॉर्ड, बीमा भी एक्सपायर—पुलिस जांच में जुटी
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,dusrikhabar.com। राजधानी जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी कार ने ऐसा तांडव मचाया कि सड़क किनारे खाना खा रहे लोग पल भर में हादसे का शिकार हो गए। पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुए इस भीषण हादसे में 15 लोग घायल हो गए, जबकि एक मजदूर की मौत हो गई।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 10 जनवरी, ‘शनिवार, 2026

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह मामला ड्रिंक एंड ड्राइव का हो सकता है। पुलिस ने ऑडी कार DD02 G 5709 को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल उठाए हैं।
खरबास सर्किल पर मौत का तांडव, ठेले के उड़े परखच्चे
जयपुर के मानसरोवर स्थित पत्रकार कॉलोनी थाना इलाके में होटल हयात के पास वंदेमातरम रोड पर यह दर्दनाक हादसा रात करीब 9:21 बजे हुआ।

मुहाना थाना प्रभारी गुरु भूपेंद्र सिंह
मुहाना थाना प्रभारी गुरु भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भारत माता सर्किल की ओर से आ रही तेज रफ्तार ऑडी कार खरबार सर्किल के डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे खाने के ठेले में जा घुसी।
read also:35000 में कोख का सौदा: उदयपुर में IVF सेंटर पर भ्रूण जांच का भंडाफोड़…!
उनके अनुसार ठेले पर 10 से 15 लोग खाना खा रहे थे, जो सभी हादसे में चपेट में आ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि ठेले के परखच्चे उड़ गए और इलाके में चीख-पुकार मच गई।
प्रत्यक्षदर्शी विजय चौधरी बाेले कार की स्पीड करीब 150 की
मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी विजय चौधरी ने बताया कि हादसे के समय वे सर्किल पर ही मौजूद थे उन्होंने वंदेमातरम रोड पर भारत माता सर्किल से होटल हयात की तरफ आते हुए तेज रफ्तार कार को देखा, इससे पहले की लोग संभलते कार ने ठेले पर खड़े लोगों को रौंद दिया। विजय ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उन्होंने कई घायलों को कार में और एंबुलेंस में अस्पताल के लिए रवाना किया।
मजदूर रमेश की मौत, 15 घायल, घायलों का जयपुरिया अस्पताल में इलाज
हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस और निजी कारों से आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया गया। करीब 4 से 5 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका जयपुरिया अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं हादसे में मजदूर रमेश की मौत की पुष्टि हुई है। कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घर ले गए।
read also:राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन में प्रदेश पुलिस पर क्यों नाराज हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा?

मदनलाल कड़वासरा, पत्रकार कॉलोनी थाना प्रभारी, जयपुर
पत्रकार कॉलोनी थाना प्रभारी मदल लाल कड़वासरा बोले- जांच के बाद ही होगा सब स्पष्ट
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मदन लाल ने बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला जांच रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा, इससे पहले इस बारे में कहना जल्दबाजी होगी। थाना प्रभारी मदनलाल ने बताया कि फिहलाल कार चालक को पुलिस ने डिटेन कर लिया है।
हादसे में कितने लोग मरे हैं इसकी पुष्टि अभी नही की जा सकती, लेकिन करीब 15 लोगेां के मौके पर पर हादसे का शिकार होने की जानकारी सामने आ रही है।
भीड़ ने चालक की पिटाई की, ड्रिंक एंड ड्राइव की चर्चा
सूचना मिलते ही मुहाना मंडी थाना प्रभारी गुरु भूपेंद्र सिंह, पत्रकार कॉलोनी थाना प्रभारी मदनलाल कड़वासरा और नारायण विहार थाना प्रभारी गुंजन सोनी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, उनके पहुंचने से पहले ही गुस्साई भीड़ ने ऑडी चालक और कार में सवार तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें चालक को गंभीर चोटें आईं।
हालांकि कार के सभी एयरबैग खुलने के कारण कार में सवार तीनों लोग हादसे में बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि कार में दो अंग्रेजी शराब की बोतलें मिलीं और चालक सहित सवार लोगों ने शराब पी रखी थी, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
ओवरस्पीडिंग का पुराना चालान, बीमा भी एक्सपायर

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह
पुलिस जांच में सामने आया है कि दुर्घटनाग्रस्त ऑडी कार DD02 G 5709 श्री रामा कृष्णा चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम से रजिस्टर्ड है। इससे पहले भी इसी कार का दिल्ली रोड स्थित दौलतपुरा टोल के पास 183 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने पर ओवरस्पीडिंग का चालान कट चुका है।
इसके अलावा कार का इंश्योरेंस जून 2025 में एक्सपायर होना भी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने कार को क्रेन से पत्रकार कॉलोनी थाना पहुंचाकर जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।
घटना की जानकारी मिलने पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह, स्थानीय हवामहल विधायक गोपला शर्मा ने घायलों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पहुंचे।
——————-
#JaipurNews, #AudiAccident, #RoadAccident, #DrinkAndDrive, #Mansarovar, #JournalistColony, #BreakingNews, Jaipur Audi accident, Journalist Colony accident, drink and drive, speeding car, road accident Jaipur, Audi Car Accident, Mansarovar accident
