MNIT जयपुर में एलुमनी डे 2025 का भव्य आयोजन, स्वर्ण–रजत जुबिली बैच हुए सम्मानित

MNIT जयपुर में एलुमनी डे 2025 का भव्य आयोजन, स्वर्ण–रजत जुबिली बैच हुए सम्मानित

MNIT जयपुर में पूर्व छात्रों के साथ आजीवन रिश्ते का उत्सव बना एलुमनी डे

गोल्डन जुबिली और सिल्वर जुबिली बैच का गरिमामय सम्मान समारोह

‘AluMNITimes’ का विमोचन, सेवानिवृत्त फैकल्टी को मिला विशेष सम्मान

विजय श्रीवास्तव,

मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT) जयपुर ने MNIT जयपुर एलुमनी एसोसिएशन (MNITJAA) के सहयोग से 25 दिसंबर 2025 को एलुमनी डे 2025 का सफल और भव्य आयोजन किया। यह कार्यक्रम संस्थान की समृद्ध शैक्षणिक विरासत और पूर्व विद्यार्थियों के साथ बने आजीवन भावनात्मक संबंधों का प्रतीक बना। इस अवसर पर गोल्डन जुबिली बैच और सिल्वर जुबिली बैच के साथ 2000 पीजी पासआउट बैच को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 26दिसम्बर, शुक्रवार, 2025

‘AluMNITimes’ सम्मान समारोह

‘AluMNITimes’ सम्मान समारोह

‘AluMNITimes’ सम्मान समारोह

पारंपरिक स्वागत के साथ हुआ एलुमनी डे का शुभारंभ

एलुमनी डे समारोह की शुरुआत प्रभा भवन में पारंपरिक स्वागत से हुई, जहां तिलक, साफा और ढोल की गूंज ने उत्सव का माहौल बना दिया। इसके बाद सेंट्रल लॉन में नाश्ते का आयोजन किया गया। औपचारिक कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत के उपरांत दीप प्रज्वलन और संस्थान कुलगीत के साथ समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ, जिसने पूरे आयोजन को गरिमा और भावनात्मक जुड़ाव से भर दिया।

read also:सुशासन दिवस 2025:आबकारी विभाग ने ली पारदर्शिता और जवाबदेही की शपथ

‘AluMNITimes’ सम्मान समारोह

राष्ट्रीय और संस्थागत नेतृत्व की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में आर्किटेक्ट हबीब खान, अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, MNIT जयपुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ प्रो. नारायण प्रसाद पाधी, निदेशक, MNIT जयपुर, प्रो. दिलीप शर्मा, डीन (इंटरनेशनल एवं एलुमनी अफेयर्स), डॉ. आशीष दत्त शर्मा, अध्यक्ष, MNITJAA, डॉ. पवन कल्ला, एसोसिएट डीन (एलुमनी अफेयर्स) तथा महेंद्र मीणा, महासचिव, MNITJAA मंचासीन रहे।

read also:उदयपुर में IT मैनेजर से चलती कार में गैंगरेप, कंपनी के सीईओ सहित तीन आरोपी…!

गोल्डन जुबिली बैच की ओर से संदीप नियाती और सिल्वर जुबिली बैच की ओर से राजेंद्र सोथवाल ने संबोधन में अपने कैंपस जीवन, संघर्षों और व्यावसायिक उपलब्धियों की यादें साझा कर माहौल को भावुक बना दिया।

‘AluMNITimes’ का विमोचन और सम्मान समारोह

‘AluMNITimes’ का विमोचन और सम्मान समारोह

कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण “AluMNITimes” पत्रिका का विमोचन रहा। इसके बाद संस्थान के सेवानिवृत्त फैकल्टी सदस्यों को उनके अमूल्य योगदान और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। तत्पश्चात 1975 प्रवेश गोल्डन जुबिली बैच (70 सदस्य) तथा 2000 / ARCH-2001 सिल्वर जुबिली बैच और 2000 पीजी पासआउट बैच (250 सदस्य) का औपचारिक सम्मान किया गया, जिसने संस्थान के साथ उनके 50 और 25 वर्षों के गौरवशाली जुड़ाव को नई पहचान दी।

read also:मुख्यमंत्री बोले- नई युवा नीति जल्द की जाएगी लागू: कहा- पांच साल में 10 लाख रोजगार का लक्ष्य, अब तक 92 हजार सरकारी नौकरियां दीं

MNIT जयपुर में एलुमनी डे 2025 का भव्य आयोजन, स्वर्ण–रजत जुबिली बैच हुए सम्मानित

स्मृति चिन्ह भेंट और धन्यवाद ज्ञापन

इस अवसर पर सिद्धार्थ कुलश्रेष्ठ (2000 बैच) ने मुख्य अतिथि आर्किटेक्ट हबीब खान, प्रो. नारायण प्रसाद पाधी, प्रो. दिलीप शर्मा एवं डॉ. आशीष दत्त शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का औपचारिक समापन महेंद्र मीणा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, एलुमनी सदस्यों एवं ALCOM टीम के सहयोग के लिए कृतज्ञता प्रकट की। इसके पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।

———–

#MNIT Jaipur, #Alumni Day 2025, #MNITJAA, #Golden Jubilee Batch, #Silver Jubilee Batch, #Engineering Institute News, #Education News Rajasthan, MNIT Jaipur, Alumni Day 2025, MNITJAA, Golden Jubilee Batch, Silver Jubilee Batch, AluMNITimes, Alumni Felicitation Ceremony

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com