सुशासन दिवस 2025:आबकारी विभाग ने ली पारदर्शिता और जवाबदेही की शपथ

सुशासन दिवस 2025:आबकारी विभाग ने ली पारदर्शिता और जवाबदेही की शपथ

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेशभर में मना सुशासन दिवस

अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन

उदयपुर आबकारी भवन सभागार में अधिकारियों-कर्मचारियों ने दोहराया संकल्प

सुश्री सोनिया,

उदयपुर,dusrikhabar.com।  प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सचिवालय जयपुर में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री ने प्रदेश के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। उदयपुर में आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 25दिसम्बर, गुरुवार, 2025

अटल बिहारी वाजपेयी को नमन, सुशासन का संकल्प

सुशासन दिवस 2025 के अवसर पर आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजकीय कार्यों में निष्ठा, समर्पण, समयबद्धता और पारदर्शिता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सुशासन तभी संभव है जब प्रत्येक कर्मचारी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करे।

read also:AMUCON 2025 में डॉ. मेधा माथुर को मिड-करियर साइंटिस्ट अवॉर्ड

उदयपुर आबकारी भवन में वर्चुअल आयोजन

आबकारी भवन उदयपुर मुख्यालय के सभागार में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुशासन की शपथ ली। इस दौरान सुशासन को जनहित से जोड़ते हुए प्रशासनिक कार्यों में दक्षता और जवाबदेही पर जोर दिया गया।

read also:उदयपुर में IT कंपनी मैनेजर से गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार: कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 4 दिन की रिमांड पर भेजा; चलती कार में की थी दरिंदगी

सुशासन दिवस 2025:आबकारी विभाग ने ली शपथ

पारदर्शी प्रशासन और त्वरित सेवा का संकल्प

कार्यक्रम में वित्तीय सलाहकार सुनीता विजय, जिला आबकारी अधिकारी आदराम, उपायुक्त ईपीएफ उदयपुर प्रद्युम्न सिंह चुण्डावत सहित विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने निष्पक्षता, भयमुक्त निर्णय, समय पर कार्य निष्पादन और आधुनिक तकनीक व नवाचार के माध्यम से राजकीय सेवाओं को बेहतर बनाने का संकल्प दोहराया।

read also:जयपुर में नाहरगढ़ पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा: क्रिसमस पर उमड़े पर्यटक, आमेर में एक दिन में 13 हजार लोग पहुंचे

सुशासन दिवस पर ली गई प्रमुख शपथ

कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ली कि वे बिना भय एवं पक्षपात के अपने राजकीय कार्यों का निष्पादन करेंगे, राज्य के सतत विकास और प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करेंगे तथा सत्य, निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए आधुनिक तकनीक का अधिकतम उपयोग करेंगे।

————- 

#Good Governance Day, #Atal Bihari Vajpayee, #Rajasthan Government News, #Bhajanlal Sharma, #Excise Department Udaipur, #Sushasan Diwas 2025,  Good Governance Day, Atal Bihari Vajpayee, Chief Minister Bhajanlal Sharma, Excise Department, Udaipur, Oath of Good Governance, Rajasthan Government 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com