
दंत चिकित्सक दिवस पर गीतांजलि डेंटल की अनूठी पहल
उदयपुर में चला 10 दिवसीय मौखिक स्वास्थ्य अभियान
विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम, बच्चों को सिखाई गई दांतों की सही देखभाल
निःशुल्क दंत परामर्श और उपचार पर विशेष छूट, 31 दिसंबर तक उठाया जा सकेगा लाभ
रंगोली, रेडियो और व्यक्तिगत परामर्श से आमजन तक पहुँचा मौखिक स्वास्थ्य का संदेश
सुश्री सोनिया,
उदयपुर, dusrikhabar.com। राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस 2025 के अवसर पर गीतांजलि डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, उदयपुर ने जनहित में एक व्यापक जागरूकता एवं सेवा अभियान की शुरुआत की है। 22 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक चलने वाले इस विशेष अभियान के माध्यम से मौखिक स्वास्थ्य, दंत स्वच्छता और नियमित जांच के महत्व को आमजन, विद्यार्थियों और मरीजों तक प्रभावी रूप से पहुँचाया जा रहा है।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 25दिसम्बर, गुरुवार, 2025
विद्यालयों से समाज तक, मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता की मजबूत पहल
गीतांजलि डेंटल द्वारा दंत चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न विद्यालयों में दंत स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के दौरान बच्चों को दांतों की सही देखभाल, स्वच्छता की आदतें और नियमित दंत जांच के लाभों के बारे में सरल और व्यावहारिक जानकारी दी गई। इसका उद्देश्य बचपन से ही स्वस्थ दंत आदतों को विकसित करना रहा।
read also:राजस्थान में सरकारी खरीद होगी पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी, SHPP पोर्टल बना मील का पत्थर
निःशुल्क दंत परामर्श और उपचार पर विशेष छूट
अभियान के तहत गीतांजलि डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट परिसर में विशेष दंत शिविर आयोजित किया गया है, जहां आमजन को निःशुल्क दंत परामर्श के साथ-साथ विभिन्न दंत उपचारों पर विशेष छूट दी जा रही है। यह सुविधा 31 दिसंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी, जिससे अधिक से अधिक उदयपुरवासी इसका लाभ उठा सकें।
रंगोली से रेडियो तक, हर माध्यम से फैला जागरूकता का संदेश
दंत चिकित्सक दिवस को रचनात्मक रूप देते हुए अस्पताल के रिसेप्शन क्षेत्र में आकर्षक रंगोली सजाई गई, जिसे मरीजों और विद्यार्थियों ने खूब सराहा। इसके साथ ही अस्पताल आने वाले प्रत्येक मरीज को व्यक्तिगत रूप से मौखिक स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। जागरूकता को और व्यापक बनाने के लिए शहर के विभिन्न एफएम रेडियो चैनलों के माध्यम से भी दंत स्वास्थ्य से जुड़े संदेश प्रसारित किए गए।
संस्थान के प्राचार्य डॉ. बालाजी मनोहर के मार्गदर्शन में आयोजित इस अभियान में सभी फैकल्टी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। गीतांजलि डेंटल का यह प्रयास न केवल दंत स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि समाज को स्वस्थ मुस्कान की ओर भी प्रेरित कर रहा है।
——–
#DentistDay2025, #GeetanjaliDental, #OralHealth, #DentalAwareness, #UdaipurNews, #HealthNews, Dentist Day, Geetanjali Dental, Oral Health, Dental Health Awareness, Free Dental Consultation, Udaipur Dental Camp
