MLSU का 33वां दीक्षांत समारोह: शिक्षा, संस्कार और समर्पण का भव्य उत्सव

MLSU का 33वां दीक्षांत समारोह: शिक्षा, संस्कार और समर्पण का भव्य उत्सव

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह…

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का संदेश: शिक्षा ही गरीबी उन्मूलन का सबसे सशक्त माध्यम

255 शोधार्थियों को पीएचडी और 109 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, प्रतिभा का हुआ सम्मान

गुलाबचंद कटारिया बोले— डिग्री नहीं, गुरु-अभिभावक-संस्थान की साझा साधना का परिणाम है दीक्षांत

विजय श्रीवास्तव,

उदयपुर, dusrikhabar.com। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (MLSU) का 33वां दीक्षान्त समारोह गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े ने शिक्षा को समाज परिवर्तन का सबसे सशक्त माध्यम बताते हुए विद्यार्थियों से सत्य, धर्म और मानवता के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर 255 शोधार्थियों को पीएचडी और 109 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। 

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 22दिसम्बर, सोमवार, 2025

गुरु और शिष्य परिवार के सदस्य की तरह

समारोह को संबोधित करते हुए राजस्थान के माननीय राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि प्राचीन भारतीय शिक्षा परंपरा में गुरु और शिष्य परिवार के सदस्य की तरह रहते थे, जिससे विद्यार्थियों का निरंतर और समग्र मूल्यांकन संभव होता था। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे सत्य के मार्ग पर चलें, धर्म का पालन करें और मानवता की सेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाएं।

read also:उदयपुर में शिल्पग्राम उत्सव 2025 का राज्यपाल बागड़े ने किया नगाड़ा बजाकर शुभारंभ

मोहनलाल सुखाड़िया में राज्यपाल बागड़े का संबोधन दीक्षांत समारोह

राज्यपाल ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वालों की संख्या अभी भी कम है। जब परिवार का कोई एक सदस्य पढ़-लिखकर नौकरी प्राप्त करता है, तो उससे पूरी पीढ़ी का भविष्य संवर जाता है। इसलिए वंचित वर्ग को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गरीबी का स्थायी समाधान केवल शिक्षा से ही संभव है, इसके लिए समाज को शिक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाना होगा।

read also:1300 करोड़ में बन रही राजामौली की ‘वाराणसी’, प्रियंका चोपड़ा का खुलासा!

बागड़े ने कहा कि मेवाड़ का इतिहास शौर्य, मर्यादा और श्रेष्ठ संस्कारों का प्रतीक रहा है। शिक्षा में जीवन मूल्यों और संस्कारों का समावेश होगा, तभी अच्छे और जिम्मेदार नागरिक तैयार हो सकेंगे। बच्चों की शारीरिक और बौद्धिक क्षमता का समग्र विकास ही शिक्षा का मूल उद्देश्य होना चाहिए। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालयों से आह्वान किया कि वे देश-दुनिया की टॉप रैंकिंग में स्थान बनाने के लिए निरंतर प्रयास करें।

read also:कैंसर पर जीते मेजर जनरल राजीव गुप्ता ने कमलेशजी महाराज को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा…

शिक्षा से संवरती है पीढ़ियां, गुरु का सम्मान सर्वोपरि

समारोह को संबोधित करते हुए पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि दीक्षान्त समारोह केवल डिग्री वितरण नहीं, बल्कि गुरु, अभिभावक और संस्थान के सामूहिक समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस समारोह में सर्वाधिक स्वर्ण पदक और पीएचडी बालिकाओं को मिलना इस बात का प्रमाण है कि समाज सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।

शिक्षा केवल ज्ञान का भंडार नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों का विकास है। व्यक्ति पैकेज से नहीं, अपने संस्कारों से बड़ा बनता है। उन्होंने विकसित भारत मिशन 2047 में योगदान देने और शिक्षा के मंदिर को सेवा का मंदिर बनाने का आह्वान किया। 

 MLSU का 33वां दीक्षांत समारोह: शिक्षा, संस्कार और समर्पण का भव्य उत्सव

उच्च शिक्षा को सशक्त करने में सरकार कृतसंकल्पित

प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर नीतिगत निर्णय ले रही है। मात्रात्मक सुधार के साथ-साथ गुणात्मक वृद्धि सुनिश्चित की जा रही है। वहीं राज्यमंत्री प्रो. मंजू बाघमार ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अवसर खोजने वाले नहीं, बल्कि अवसर सृजित करने वाले बनें।

read also:SSIC-2025: मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में स्मार्ट सिस्टम्स और आधुनिक कम्प्यूटिंग पर अंतरराष्ट्रीय मंथन

शिक्षित और आत्मनिर्भर बेटियां विकसित भारत की मजबूत आधारशिला हैं। इससे पूर्व कुलगुरु प्रो. बी.पी. सारस्वत ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद, छात्र-छात्राएं और उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

————- 

#MLSU, #Udaipur News, #Convocation 2024, #Rajasthan Education, #PhD Degree, #Gold Medal, #Governor Speech, Mohanlal Sukhadia University, 33rd Convocation, MLSU Convocation, PhD Degree, Gold Medal, Governor Haribhau Bagde, Gulabchand Kataria, Higher Education Rajasthan

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com