लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर कांग्रेस की बैठक, सचिन पायलट ने क्या कहा…!

लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर कांग्रेस की बैठक, सचिन पायलट ने क्या कहा…!

पीसीसी वार रूम में कॉर्डिनेटर्स से डोटासरा ने लिया फीडबैक

रंधावा, पायलट सहित कई सदस्य हुए बैठक में शामिल

जयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों हेतु आज पीसीसी वॉर रूम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राजस्थान प्रदेश हेतु नियुक्त स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन सांसद रजनी पाटिल, राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, एआईसीसी के महासचिव सचिन पायलट, कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली रहे मौजूद । 

read also:मुख्यमंत्री भजनलाल को जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

इस बैठक में समिति सदस्य पंजाब के पूर्व मंत्री परगट सिंह व एआईसीसी सह सचिव कृष्णा अल्लावुरू भी शामिल हुए। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी चयन से लेकर चुनाव के लिए रणनीति पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई जिसमें सभी उपस्थित समिति सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे।

क्या बोले सचिन पायलट

सचिन पायलट जी ने कांग्रेस वॉर रूम में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राहुल गांधी जी की जो यात्रा है उसको जो रिस्पांस मिला है उसे हम सबने देखा। ये जो पूर्व से पश्चिम की यात्रा है वो देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कांग्रेसियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इंडिया अलायंस के नेताओं के साथ हमारी बैठक जारी है और जल्द सीटों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

आज हमने प्रदेश चुनाव समिति की बैठक की है, इसमें मैंने सुझाव दिया है कि ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को मौक़ा दिया जाए। प्रदेश में जल्द हमारे नेता जाएंगे और दौरा करेंगे। हम बेहतर घोषणा पत्र बनाएंगे और जो बीजेपी ने 10 साल में जो वादे किए उनमें किसी में वह सफल नहीं हुए और माहौल ऐसा निर्मित हो गया है। अब बीजेपी से लोगों का विश्वास डगमगा रहा है।

read also:22 जनवरी की छुट्टी कैंसिल…!, RAS मैंस परीक्षा की डेट बढ़ाई  

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि उपरोक्त बैठक के पश्चात् प्रदेश समन्वय समिति की बैठक हुई तथा लोकसभा चुनाव हेतु प्रदेश के सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नियुक्त कॉर्डिनेटर के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा सहित वरिष्ठ नेताओं ने चर्चा एवं मंथन कर निश्चित फार्मेट में फीडबैक प्राप्त किया व आगामी चुनाव हेतु र्गदर्शन प्रदान किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com