
घूमर लोकनृत्य पर आधारित लघु पुस्तिका का विधिवत विमोचन…
राजस्थान के लोकनृत्य घूमर पर तैयार लघु पुस्तिका का उदयपुर में विमोचन
विधायक फूल सिंह मीणा ने किया पुस्तिका का विमोचन
उदयपुर,dusrikhabar.com। उदयपुर में पारंपरिक लोक संस्कृति को समर्पित एक महत्वपूर्ण पहल के तहत प्रसिद्ध शिल्पकार डॉ. चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा द्वारा तैयार लोकनृत्य घूमर पर आधारित लघु पुस्तिका का आज औपचारिक विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम गांधी ग्राउंड, उदयपुर में आयोजित संभाग स्तरीय घूमर महोत्सव के दौरान संपन्न हुआ, जिसमें जनप्रतिनिधियों और कला-प्रेमियों ने कलाकार के इस अनूठे कार्य की सराहना की।
इस विशेष मौके पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने पुस्तिका का अनावरण किया। उन्होंने कलाकार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजस्थान का लोकनृत्य घूमर हमारी धरोहर है और इस तरह की पहलें संस्कृति को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
इस दौरान सांसद डॉ. मन्नालाल रावत और भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह ने भी पुस्तिका का अवलोकन किया और इसकी सामग्री एवं प्रस्तुति की खुलकर सराहना की।
पर्यटन विभाग ने भी की कलाकार की रचनात्मकता की प्रशंसा
कार्यक्रम में पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना सहित कई गणमान्य अतिथियों ने हिस्सा लिया। सभी ने डॉ. चित्तौड़ा द्वारा तैयार की गई इस कृति को सराहा, जो राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान और लोकनृत्य की विशिष्टता को अत्यंत प्रभावी रूप में प्रस्तुत करती है।
घूमर का इतिहास और पारंपरिक सुंदरता को संजोती अनूठी पुस्तिका
इस लघु पुस्तिका में घूमर लोकनृत्य के इतिहास, उसकी उत्पत्ति, उसकी सांस्कृतिक महत्ता और राजस्थान की महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली रंग-बिरंगी पारंपरिक पोशाकों को सुंदर चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।
कलाकार चित्तौड़ा ने घूमर की ऊर्जा, सौंदर्य और भावनाओं को शब्दों व चित्रों में संजोकर इस कला को एक नई पहचान देने का प्रयास किया है।
—————
Ghoomar Booklet, Dr. Chandraprakash Chittor, Udaipur Ghoomar Festival, Folk Dance Ghoomar, Rajasthan Culture, Gandhi Ground Udaipur, Phool Singh Meena, Udaipur Rural MLA, Tourism Department Rajasthan, Ghoomar Book, Udaipur News, Rajasthan Culture, Folk Dance Ghoomar, Dr Chandra Prakash Chittora, Ghoomar Festival Udaipur, Rajasthan Art & Heritage, Local News Udaipur
