हिन्दुस्तान जिंक की इंटीग्रेटेड रिपोर्ट ने जीता वैश्विक सम्मान, ग्लोबल टॉप 10 में शामिल

हिन्दुस्तान जिंक की इंटीग्रेटेड रिपोर्ट ने जीता वैश्विक सम्मान, ग्लोबल टॉप 10 में शामिल

हिन्दुस्तान जिंक: भारत में नंबर-1 और ग्लोबल टॉप-10 में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी

भारत में पहला स्थान — विश्व स्तर पर शीर्ष प्रदर्शन का बड़ा प्रमाण

उदयपुर,dusrikhabar.com। भारत की अग्रणी मेटल एवं माइनिंग कंपनी हिन्दुस्तान जिंक ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। कंपनी की इंटीग्रेटेड एनुअल रिपोर्ट वित्त वर्ष 25 को League of American Communications Professionals (LACP) Spotlight Awards 2025 में 1-10 बिलियन डॉलर रेवेन्यू कैटेगरी में प्लैटिनम विनर वर्ल्डवाइड घोषित किया गया है। कंपनी ने भारत में प्रथम स्थान और वैश्विक स्तर पर छठा स्थान हासिल किया है, जिससे यह इस वर्ष ग्लोबल टॉप 10 में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी बन गई है।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 21 नवम्बर, शुक्रवार, 2025

हिंदुस्तान जिंक का सभी श्रेणियों में हाई स्कोर 

हिन्दुस्तान जिंक की इंटीग्रेटेड एनुअल रिपोर्ट को इसकी स्पष्ट प्रस्तुति, इनोवेटिव डिजाइन, और संदेश की पारदर्शी अभिव्यक्ति के लिए सराहा गया। रिपोर्ट ने 100 में से 99 का असाधारण स्कोर प्राप्त किया, जो इस वर्ष की सभी श्रेणियों में सबसे उच्च स्कोर में से एक है।

हिन्दुस्तान जिंक की इंटीग्रेटेड रिपोर्ट ने जीता वैश्विक सम्मान, ग्लोबल टॉप 10 में शामिल

LACP Spotlight Awards को वैश्विक स्तर पर कॉर्पोरेट रिपोर्टिंग और कम्युनिकेशन में उत्कृष्टता के सबसे प्रतिष्ठित मानकों में गिना जाता है, और इतने मजबूत प्रतियोगियों के बीच इस स्तर की रैंकिंग हासिल करना कंपनी के मजबूत ऑपरेशनल प्रदर्शन का प्रमाण है।

read also:वेदांता प्रेज़ेंट्स जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026: वक्ताओं की अंतिम सूची जारी

500 प्रमुख संगठनों के बीच शानदार उपलब्धि

2025 संस्करण में दुनिया के अलग-अलग सेक्टरों से 500 बड़े संगठनों ने अपनी रिपोर्ट्स सबमिट की थीं। इतनी बड़ी वैश्विक प्रतिस्पर्धा में हिन्दुस्तान जिंक का शीर्ष स्थान हासिल करना न केवल कंपनी की मजबूती दर्शाता है, बल्कि भारतीय कॉर्पोरेट दुनिया की वैश्विक उपस्थिति को भी मजबूत करता है।

इस गौरव पर हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा “ट्रांसपेरेंसी, जिम्मेदार गवर्नेंस और स्टेकहोल्डर्स का भरोसा हमारी कार्यप्रणाली का मूल है। यह ग्लोबल पहचान हमारी स्ट्रैटेजिक सोच, मजबूत परफॉर्मेंस और इंटीग्रेटेड रिपोर्टिंग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

read also:अनूप श्रीवास्तव को ‘रेवोल्यूशनरी म्यूजियम एक्सीलेंस अवार्ड’, दिया कुमारी ने किया सम्मानित

हिन्दुस्तान जिंक की इंटीग्रेटेड रिपोर्ट ने जीता वैश्विक सम्मान, ग्लोबल टॉप 10 में शामिल

47वीं रैंक से 6वीं रैंक तक 41 पायदान की ऐतिहासिक छलांग

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 24 में 47वीं रैंक हासिल की थी, और इस बार 41 स्थानों की उल्लेखनीय छलांग लगाकर वैश्विक स्तर पर टॉप 10 कंपनी बन गई है। यह उपलब्धि कंपनी के दीर्घकालिक विज़न, सतत विकास, और कॉर्पोरेट गवर्नेंस के उच्च मानकों को दर्शाती है।

read also:‘सृजन 2025’ ओरिएंटेशन डे: गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने की घोषणा…

हिन्दुस्तान जिंक की यह सफलता भारतीय उद्योग जगत के लिए प्रेरक मिसाल है और यह साबित करती है कि इनोवेशन, पारदर्शिता, और मजबूत नेतृत्व किसी भी कंपनी को वैश्विक स्तर पर स्थापित कर सकते हैं।

———– 

#Hindustan Zinc, #LACP Awards, #Corporate Excellence, #India Business News, #Global Ranking, #Udaipur News, #Annual Report, #Mining Sector# India, #Vedanta Group, #Corporate Governance, हिन्दुस्तान जिंक, Integrated Annual Report FY25, LACP Spotlight Awards 2025, Platinum Winner Worldwide, India Rank 1, Global Top 10 Company, Corporate Governance India, Udaipur News, Hindustan Zinc Achievement, Global Corporate Ranking

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com