‘सृजन 2025’ ओरिएंटेशन डे: गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने की घोषणा…

‘सृजन 2025’ ओरिएंटेशन डे: गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने की घोषणा…

गीतांजली डेंटल कॉलेज में प्रेरणा और ऊर्जा के साथ नई शुरुआत, मनाया ओरिएंटेशन डे 

बीडीएस 12वीं बैच का स्वागत समारोह उत्साहपूर्वक सम्पन्न

अंकित अग्रवाल ने डिजिटल डेंटिस्ट्री और आधुनिक चिकित्सा शिक्षा पर रखे विचार

व्हाइट कोट सेरेमनी ने छात्रों को दिया पेशेवर जिम्मेदारी का संदेश

उदयपुर,dusrikhabar.com। गीतांजली डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में बीडीएस की 12वीं बैच के लिए आयोजित ‘सृजन 2025’ ओरिएंटेशन डे एक प्रेरणादायक, उत्साहपूर्ण और गरिमामयी माहौल में सम्पन्न हुआ। दीप प्रज्ज्वलन और इनवोकेशन सेरेमनी के साथ शुरू हुआ यह समारोह नए छात्रों के लिए मेडिकल शिक्षा की नई यात्रा का सशक्त आरंभ साबित हुआ।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 19 नवम्बर, बुधवार, 2025

गीतांजली डेंटल कॉलेज में ‘सृजन 2025’ ओरिएंटेशन डे

गीतांजली डेंटल कॉलेज में ‘सृजन 2025’ ओरिएंटेशन डे की शुरुआत करते ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल

गीतांजली डेंटल कॉलेज में ‘सृजन 2025’ ओरिएंटेशन डे में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल

गीतांजली डेंटल कॉलेज में ‘सृजन 2025’ ओरिएंटेशन डे में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल

डिजिटल डेंटिस्ट्री, AI आधारित डायग्नोसिस, CAD/CAM सिस्टम और 3D प्रिंटिंग शिक्षण में शामिल: अग्रवाल

गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने अपने संबोधन में बताया कि वर्ष 2014 से गीतांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ने उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि जीडीआरआई से अब तक 500+ अंडरग्रेजुएट और 30+ पोस्टग्रेजुएट विद्यार्थी देश–विदेश में सेवाएं दे रहे हैं।

अग्रवाल ने घोषणा करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि यह संस्थान जल्द ही डिजिटल डेंटिस्ट्री, AI आधारित डायग्नोसिस, CAD/CAM सिस्टम और 3D प्रिंटिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को शिक्षण में शामिल करने जा रहा है। गीतांजली कैंपस के स्मार्ट क्लासरूम, नया आउटडोर स्टेडियम और निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम छात्रों के समग्र विकास को गति देंगे। 

read also:राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड 2025 में राजस्थान का शानदार प्रदर्शन

कॉलेज परिसर सुरक्षित, अनुशासित, पर्यावण-अनुकूल और छात्र हितैषी: अंकित अग्रवाल

अंकित अग्रवाल ने ओरिएंटेशन समारोह में स्टूडेंट्स के अभिभावकों को आश्वस्त किया कि गीतांजलि संस्थान एक सुरक्षित, अनुशासित, पर्यावरण–अनुकूल और छात्र–हितैषी माहौल तैयार करता है। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि आप सभी को उसे मिलकर न सिर्फ मेंटेन करना है बल्कि इसे और बेहतर बनाना है। अग्रवाल ने अभिभावकों से कहा कि गीतांजलि में आपके बच्चे न सिर्फ करियर को आगे बढ़ाएंगे अपितु यहां से मिले संस्कारों को अपने दैनिक जीवन में उतारकर आपका और इस संस्थान के नाम को बुलंदियों पर ले जाएंगे।  

गीतांजली डेंटल कॉलेज में ‘सृजन 2025’ ओरिएंटेशन डे

गीतांजली डेंटल कॉलेज में ‘सृजन 2025’ ओरिएंटेशन डे पर एग्जीक्यूटी डायरेक्ट अंकित अग्रवाल, वाइस चांसलर डॉ. राकेश व्यास, काॅलेज के प्रिंसिपल डॉ बालाजी मनोहर सहित अन्य अतिथि।

ERP के जरिए अभिभावक होंगे हर गतिविधि से अपडेट

अग्रवाल ने बताया कि ‘गीतांजली सूचना प्रणाली (ERP)’ के माध्यम से अभिभावक उपस्थिति, शैक्षणिक प्रदर्शन, गतिविधियां, फीडबैक सब कुछ रियल टाइम में देख सकेंगे। उन्होंने छात्रों को जिज्ञासु, विनम्र और समर्पित होकर सीखने की सलाह देते हुए स्टूडेंट्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

read also:जेजेएस 2025: रिकॉर्ड 1225 बूथ्स और 700+ एग्जीबिटर्स के साथ इतिहास रचने को तैयार

गीतांजली डेंटल कॉलेज में प्रेरणा और ऊर्जा के साथ नई शुरुआत मनाया ओरिएंटेशन डे 

गीतांजली डेंटल कॉलेज में ओरिएंटेशन डे, बाएं प्रिंसिपल, डॉ बालाजी मनोहर और दाएं वाइस चांसलर, डॉ राकेश व्यास

इससे पूर्व कार्यक्रम के शुरुआत में प्रिंसिपल डॉ. बालाजी मनोहर ने विद्यार्थियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए कॉलेज के नियम-विनियम, शैक्षणिक अनुशासन, एंटी-रैगिंग नीति और संस्थान की उच्च शैक्षणिक परंपराओं से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि कॉलेज का उद्देश्य केवल कुशल डॉक्टर तैयार करना नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण जिम्मेदार नागरिक बनाना है। इस अवसर पर वाइस चांसलर डॉ राकेश व्यास ने भी स्टूडेंट्स को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। 

read also:फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट का को-प्रोड्यूसर और वेंडर गिरफ्तार: मूवी बनाने के नाम पर डॉक्टर से 30 करोड़ रुपए हड़पे, 200 करोड़ की कमाई का लालच दिया

गीतांजली डेंटल कॉलेज में ‘सृजन 2025’ ओरिएंटेशन डे

सांस्कृतिक कार्यक्रम और व्हाइट कोट सेरेमनी ने बढ़ाई शोभा

कार्यक्रम में छात्रों की नृत्य और गायन प्रस्तुतियों ने उत्साह का वातावरण बनाया। इसके बाद आयोजित व्हाइट कोट सेरेमनी में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और विभागाध्यक्षों ने नए विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित सफेद कोट पहनाकर चिकित्सकीय पेशे की गरिमा को महसूस कराया। 

read also:यूपी में मदरसों के लिए नया नियम… ATS को देनी होगी सभी छात्रों और मौलानाओं की हर जानकारी

एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. नमित नागर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए अतिथियों, फैकल्टी सदस्यों, अभिभावकों और नए छात्रों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास जगाते हैं और उन्हें नई यात्रा के लिए प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम का समापन सकारात्मक ऊर्जा और सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हुआ।

—————–

Geetanjali Dental College, Srijan 2025, BDS Orientation Day, Geetanjali Dental College Udaipur, Digital Dentistry India, White Coat Ceremony, Dental Education Rajasthan, #Geetanjali Dental College, #Udaipur News, #Dental Education, #Orientation Day, #Rajasthan Education, #Medical Colleges India, #Student Programs, #Health Education

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com