पीएम विकसित भारत रोजगार योजना पर जे.के. सीमेंट में सेमिनार

पीएम विकसित भारत रोजगार योजना पर जे.के. सीमेंट में सेमिनार

उदयपुर भविष्य निधि कार्यालय ने दिया विस्तृत प्रशिक्षण

श्रमिकों व नियोक्ताओं को योजना के लाभों की जानकारी

वरिष्ठ अधिकारियों और संस्थान प्रतिनिधियों ने की सहभागिता

 

चित्तौड़गढ़, dusrikhabar.com। निंबाहेड़ा में जे.के. सीमेंट वर्क्स में भविष्य निधि कार्यालय उदयपुर द्वारा प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना को लेकर जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों, ठेकेदारों और सुपरवाइजर्स को योजना से मिलने वाले लाभ, प्रक्रिया और रजिस्ट्रेशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से दी गई।

read also:एकात्म मानव दर्शन ही सनातन विचार का सार: डॉ. मोहन भागवत

विशेष सत्र में योजना की विस्तृत जानकारी

जे.के. सीमेंट वर्क्स के रीजनल ट्रेनिंग सेंटर में 15 नवंबर को आयोजित इस सेमिनार में मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त उदयपुर, का यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल और एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा ने स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सिन्हा ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के उद्देश्य, दायरे और कर्मचारियों–नियोक्ताओं को मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 16 नवम्बर, रविवार, 2025…

प्रस्तुति के माध्यम से समझाए गए लाभ

प्रेजेंटेशन प्रमुख जी.एल. नागदा ने मल्टीमीडिया प्रस्तुति के जरिए संस्थान के अधिकारियों, ठेकेदारों और सुपरवाइजर्स को योजना की पात्रता, प्रक्रियाओं और विभिन्न प्रोत्साहनों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना से श्रमिकों को आधुनिक सुविधाओं, सुरक्षा और सामाजिक लाभों का दायरा बढ़ता है, जबकि नियोक्ताओं को भी कई सरकारी प्रोत्साहन प्राप्त होते हैं।

read also:मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में 12वां दीक्षांत समारोह भव्य रूप से संपन्न

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी

सेमिनार में भविष्य निधि कार्यालय उदयपुर से वरिष्ठ अधिकारी — वैभव कुमार, मुकेश डबगर, प्रेमचंद देसान्तरी, भगवान सिंधी, अमित अग्रवाल और संतोष कुमार मौजूद रहे। जे.के. सीमेंट की ओर से भुवनेश कुमार, सज्जन सिंह भाटी, सोहन सिंह जैन, राम रतन नायक और श्याम शर्मा ने सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम के अंत में एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

————

Pradhan Mantri Vikasit Bharat Rojgar Yojana, J.K. Cement Works, Provident Fund Office Udaipur, Nimbahera Seminar, EPFO ​​Scheme Benefits, #PMVikasitBharatYojana, #JKSement, #EPFOSeminar, #NimbaheraNews, #UdaipurEPFO, #EmploymentScheme, #CorporateEvents,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com