जलमहल पर पतंगोत्सव उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया आगाज

जलमहल पर पतंगोत्सव उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया आगाज

Makar sankranti पर पर्यटकों ने पतंगोत्सव का जमकर उठाया लुत्फ

पर्यटन विभाग, जयपुर जिला प्रशासन ने किया समारोह का आयोजन

लोगों ने उठाया पतंग के साथ दाल के पकौड़े-तिल के लड्डू का आनंद

पर्यटन विभाग उत्सवों के जरिए परंपराओं-विरासत को सहेजता है- दीया कुमारी

जयपुर। 14 जनवरी को जयपुर स्थित जलमहल की पाल पर मकर संक्रांति (Makar sasnkranti) के अवसर पर पतंगोत्सव का आयोजन किया गया। जयपुर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित समारोह में देशी विदेशी पर्यटकों सहित जयपुर शहर के लोगों ने पतंगबाजी का लुत्फ उठाया।

read also:उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने किया संदेश लिखी पतंग का लोकार्पण

रविवार को पतंगोत्सव (kite festival) का शुभारम्भ उपमुख्यमंत्री, पर्यटन दीया कुमारी (diya kumari) ने हवा में रंगीन गुब्बारे उड़ा कर किया। दीया कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान पर्यटन विभाग उत्सवों के आयोजन से परंपराओं और विरासत को सहेजने का काम करता है। आने वाले समय में इन आयोजनों को और भव्य व व्यापक पैमाने पर आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग नए पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर वहां पर पर्यटकों के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने में जुटा हुआ है। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के अनुसार आने वाले समय में पर्यटन मानचित्र पर प्रदेश के उन स्थलों को प्रमोट किया जाएगा जहां पर्यटन की प्रचुर संभावनाए हैं और जहां पर अभी पर्यटकों की पहुंच नहीं हो सकी है। प्रदेश के लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों का देखा व उनकी हौसला अफजाई भी की।  

read also:आमिर खान की बेटी आयरा का रिसेप्शन मुम्बई में आज

स्थानीय कलाकारों ने बांधा समां

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के इस अद्भत समारोह यानी पतंगोत्सव के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार की पतंगों की भव्य प्रदर्शनी के साथ ही पतंग कैसे बनाई जाती हैं, इसका भी लाइव डेमोन्सट्रेशन किया गया। शेखावत ने बताया कि पतंगोत्सव के दौरान मयूर नृत्य, अलगोजा वादव व कच्ची घोड़ी नृत्य, लंगा गायन- भपंग वादन, कालबेलिया नृत्य, तेरहताली नृत्य, आंगी गैर नृत्य, पद दंगल, मश्कवादन, बैंड वादन, कठपुतलती नृत्य, बांसुरी वादन, रावण हत्था वादन, शहनाई वादक दल आदि की प्रस्तुतियां प्रदेश के विभिन्न अचंलों से आए लोक कलकारों द्वारा दी गई। 

https://x.com/dusrikhabar/status/1746587553304846492?s=20

इस अवसर पर पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, आरटीडीसी के प्रबंध निदेशक विजयपाल सिंह, निदेशक डॉ.रश्मि शर्मा, विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. राष्ट्रदीप यादव सहित सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। पतंगोत्सव के दौरान बहुरूपिया कलाकार देशी व विदेशी सैलानियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। सैलानियों ने उनके साथ जमकर सेल्फी खींची और रील्स बनाई।

read also:ऊँट महोत्सव में ऐसा भी होता है…

पतंगोत्सव में नजर आया उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का क्रेज

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के राज-काज का काम संभालने के बाद यह पर्यटन विभाग में यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था, जिसमें उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी शामिल हुईं।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को देखने के लिए जयपुर शहरवासी सवेरे से ही जलमहल की पाल पर जमे हुए थे।

कार्यक्रम स्थल पर भी स्थानीय निवासियों व सैलानियों का प्रयास रहा कि उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के साथ फोटो क्लिक कर सकें और उन्हें सुन सकें। 

read also:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की सीएम भजनलाल की तारीफ

उपमुख्यमंत्री, प्रमुख शासन सचिव व निदेशक ने उड़ाई पतंगें

पतंगोत्सव के दौरान शहरवासियों सहित देशी-विदेशी पर्यटकों के बीच उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ व पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने भी पतंगें उड़ाई। शासन-प्रशासन को अपने बीच पाकर शहरवासी भी खासे उत्साहित व आह्लादित नजर आए।

read also:कांग्रेस में एक और सीडी कांड, पहले मेवाराम अब नेता पुत्र का वीडियो वायरल

दाल के पकौडे, तिल के लड्डू और रेवड़ियों की मिठास

पतंगोत्सव में विदेशी पर्यटकों को मकर संक्रान्ति की के परम्परागत मिठाईयों व पकवान दाल के पकौडे, तिल के लड्डू और रेवड़ियां का स्वाद चखाया गया। जिसका भरपूर लुत्फ  विदेशी सैलानियों ने उठाया। वहीं पतंगोत्सव पर सैलानियों के लिए निःशुल्क पतंग व डोर का वितरण भी किया गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com