
“वंदे मातरम्@150”: राजस्थान में देशभक्ति का महा उत्सव 7 नवम्बर से…
“वंदे मातरम्@150” जयपुर में होगा राज्य स्तरीय मुख्य आयोजन
राष्ट्रगौरव और लोकएकता का संगम बनेगा प्रदेश
मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में तय हुई योजना, 7 से 15 नवम्बर तक पूरे राज्य में मनाया जाएगा उत्सव
“एक स्थान – एक समय – एक गीत” अवधारणा पर होगा सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ गायन
पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग को मिली नोडल जिम्मेदारी, जनभागीदारी पर विशेष जोर
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर, dusrikhabar.com। राजस्थान अब देशभक्ति की एक नई अलख जलाने जा रहा है। स्वतंत्रता संग्राम के प्रतीक ‘वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार 7 से 15 नवम्बर 2025 तक राज्यव्यापी कार्यक्रम श्रृंखला “वंदे मातरम्@150” का आयोजन करेगी। मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस ऐतिहासिक आयोजन की रूपरेखा तय की गई। इसका उद्देश्य देशभक्ति, लोकएकता और राष्ट्रीय चेतना को जन-जन तक पहुँचाना है।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 5 नवम्बर, बुधवार, 2025…
“वंदे मातरम्@150” – राष्ट्रभक्ति का जनोत्सव
राजस्थान की मिट्टी में देशभक्ति रची-बसी है, और अब यह भावना फिर एक नए रूप में पूरे राज्य में गूंजने जा रही है। मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया। “वंदे मातरम्@150” के तहत 7 से 15 नवम्बर 2025 तक राज्यभर में भव्य कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी।
पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग को इस आयोजन का नोडल विभाग बनाया गया है। सुधांश पंत ने कहा कि यह उत्सव “राष्ट्रप्रेम और लोकएकता की सामूहिक अभिव्यक्ति” होगा, जो हर नागरिक को देशभक्ति की भावना से जोड़ने का माध्यम बनेगा।
read also:WTM लंदन 2025 में दिया कुमारी ने किया पर्यटन मंडप का उद्घाटन
जयपुर में होगा राज्य स्तरीय मुख्य आयोजन
राज्य स्तरीय मुख्य समारोह 7 नवम्बर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। इस अवसर पर सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ गायन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, देशभक्ति झांकियाँ, प्रदर्शनियाँ और #VandeMataram150 सोशल मीडिया अभियान विशेष आकर्षण रहेंगे। राजधानी के साथ-साथ सभी संभागीय और जिला मुख्यालयों पर भी समानांतर कार्यक्रम आयोजित होंगे।
read also:डेयरी उद्योग की नई उड़ान, 1000 करोड़ के कोरपस फंड को मंजूरी…
“एक स्थान – एक समय – एक गीत” की अनोखी अवधारणा
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने बताया कि 7 नवम्बर सुबह 8:30 बजे, पूरे राजस्थान में एक साथ “वंदे मातरम्” का गायन होगा। राज्यभर में 50,000 तिरंगे झंडे फहराए जाएंगे। उन्होंने कहा, “यह केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि हर गांव, हर विद्यालय और हर नागरिक की भागीदारी से जुड़ा जनआंदोलन है।”
“राजस्थान की धरती पर देशभक्ति सदियों से रची-बसी”
पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने कहा कि “वंदे मातरम्@150” नई पीढ़ी में राष्ट्रनिर्माण की भावना जागृत करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की भूमि ने हर युग में वीरता और बलिदान की मिसाल पेश की है और यह आयोजन उसी परंपरा को नई ऊर्जा देगा।
राज्यव्यापी कार्यक्रम श्रृंखला (7–15 नवम्बर)
-
7 नवम्बर: राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर व 9 जिला मुख्यालयों पर समानांतर आयोजन
-
8–9 नवम्बर: सभी 31 जिलों में प्रभात फेरी, देशभक्ति झांकियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएँ
-
10 नवम्बर: सभी सरकारी कार्यालयों में “वंदे मातरम्@150” समारोह
-
11–12 नवम्बर: नगर निगमों व पंचायत राज संस्थाओं में विशेष आयोजन
-
13–14 नवम्बर: विद्यालयों और महाविद्यालयों में लेखन, पेंटिंग, संगीत व नृत्य प्रतियोगिताएँ
-
15 नवम्बर: स्वास्थ्य और पुलिस विभागों द्वारा “रक्तदान एवं स्वच्छता संकल्प दिवस”
हर कार्यक्रम में जनसहभागिता, सामूहिक देशभक्ति गान और लोकसंस्कृति का समावेश रहेगा।
read also:सिंगापुर से स्विट्जरलैंड तक, ये हैं दुनिया के 10 सबसे सफल कैपिटलिज्म देश जो हैं टूरिस्ट की पहली पसंद
डिजिटल अभियान और जनसंपर्क
कार्यक्रमों की व्यापक जानकारी के लिए #VandeMataram150 पोर्टल और आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल बनाए गए हैं। सभी विभागों को अपने कार्यक्रमों की रिपोर्ट, फोटो और वीडियो अपलोड करने होंगे। राज्यभर में एलईडी स्क्रीन, डिजिटल डिस्प्ले, होर्डिंग्स और सोशल मीडिया अभियानों के जरिए आयोजन को जनस्तर पर जोड़ा जाएगा।
————–
Vande Mataram 150, Vande Mataram Jaipur Program, Rajasthan Government Event, Sudhansh Pant, Department of Tourism Art and Culture, Patriotic Utsav, Vande Mataram in Rajasthan, Vande Mataram@150 Campaign, #VandeMataram150, #RajasthanNews, #JaipurEvents, #Swaraj, #Deshbhakti, #IncredibleIndia, #RajasthanCulture, #TourismDepartment, #Satyagraha150,
