वासुदेव देवनानी की पत्नी का निधन, मंगलवार को अजमेर में अंतिम संस्कार…

वासुदेव देवनानी की पत्नी का निधन, मंगलवार को अजमेर में अंतिम संस्कार…

वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी का निधन: SMS हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ली अंतिम सांस

29 अक्टूबर को हुआ था कार्डियक अरेस्ट, कई दिनों से चल रहा था इलाज

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कई नेताओं ने पूछी थी कुशलक्षेम, अब निधन पर जताया शोक

अजमेर में 4 नवम्बर को होगा अंतिम संस्कार, परिवार में शोक की लहर

जयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी का सोमवार देर शाम जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार थीं। 29 अक्टूबर को कार्डियक अरेस्ट आने के बाद उन्हें परिजनों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां उन्हें सीपीआर देकर रिवाइव किया गया था और इसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया और लगातार इलाज जारी रहा, लेकिन स्थिति गंभीर बनी रही।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 4 नवम्बर, मंगलवार, 2025…

इलाज के दौरान बिगड़ी तबीयत, मेडिकल बोर्ड किया गया था गठित

डॉक्टरों के अनुसार, इंद्रा देवी को ब्लड प्रेशर, कार्डियक और अस्थमा की बीमारी थी। वे बेहोश अवस्था में थीं और हाइपॉक्सिक ब्रेन इंजरी से पीड़ित थीं। लगातार उपचार के बावजूद उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ और सोमवार शाम उन्होंने अंतिम सांस ली।

SMS हॉस्पिटल प्रशासन ने उनके इलाज के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों का एक विशेष मेडिकल बोर्ड बनाया था, जिसमें न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी, जनरल मेडिसिन और कार्डियोलॉजी विभागों के विशेषज्ञ शामिल थे। इस टीम में डॉ. पुनीत सक्सेना, डॉ. बी.एल. कुमावत, डॉ. दिनेश खंडेलवाल, डॉ. भारत भूषण, डॉ. दिनेश गौतम और डॉ. हिमांशु महला शामिल रहे।

read also:जयपुर में भीषण सड़क हादसा: 1 किलोमीटर तक लोगों को कुचलता गया डंपर, 13 की मौत, क्यों हुआ हादसा?

नेताओं ने ली कुशलक्षेम, जताया गहरा शोक

29 अक्टूबर को ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर सहित कई वरिष्ठ नेता एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचे थे और इंद्रा देवी की कुशलक्षेम पूछी थी।

उनके निधन की खबर के बाद पूरे राज्य में देवनानी और उनके परिवार से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। राज्यपाल हरिभाउ बागडे, सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सचिन पायलट, मदन राठौड़, प्रेमचंद बैरवा सहित कांग्रेस और बीजेपी के कई नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

read also:राजस्थान के फलोदी में भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर में घुसा ट्रेवलर, 4 बच्चे,10 महिलाएं कुल 15 लोगों की मौत

अजमेर में 4 नवम्बर को अंतिम संस्कार

परिवार के अनुसार, अजमेर स्थित उनके निवास स्थान 28, संत कंवरराम कॉलोनी, रामनगर से अंतिम यात्रा 4 नवम्बर को पुष्कर रोड स्थित ऋषि घाटी श्मशान तक जाएगी। इधर सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक और जनप्रतिनिधि श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं।

आपको बता दें कि 1974 में हुई थी शादी, शिक्षिका थीं इंद्रा देवीजानकारी के अनुसार, इंद्रा देवी एक टीचर रही हैं। उनकी शादी 1974 में वासुदेव देवनानी से हुई थी। उनके एक बेटा और दो बेटियां हैं। वासुदेव देवनानी, जो वर्तमान में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष हैं, अजमेर उत्तर से विधायक हैं और राज्य की राजनीति में उनका लंबा अनुभव रहा है।

read also:जयपुर के केशव विद्यापीठ स्कूल में 10वीं क्लास के छात्र की मौत: मैदान में हैंडबॉल खेलते वक्त …!

——– 

Vasudev Devnani, Indra Devi, Devnani’s wife passes away, SMS Hospital Jaipur, Rajasthan Assembly Speaker, Ajmer funeral, Rajasthan News, BJP leader, Latest news of Rajasthan, #VasudevDevanani, #IndraDevi, #JaipurNews, #RajasthanNews, #SMSHospital, #Ajmer, #PoliticalNews, #BJP, #Congress, #RIP,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com