जयपुर में भीषण सड़क हादसा: 1 किलोमीटर तक लोगों को कुचलता गया डंपर, 13 की मौत, क्यों हुआ हादसा?

जयपुर में भीषण सड़क हादसा: 1 किलोमीटर तक लोगों को कुचलता गया डंपर, 13 की मौत, क्यों हुआ हादसा?

100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा मौत का डंपर

17 गाड़ियों को रौंदा, सड़क पर बिखरे मांस के लोथड़े और टूटे वाहन

नशे में धुत ड्राइवर गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज में दिखी भयावह तस्वीरें

जयपुर,dusrikhabar.com।  राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को दहला दिया। 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते एक बेकाबू डंपर ने 1 किलोमीटर तक 17 वाहनों को टक्कर मारते हुए 13 लोगों की जान ले ली। घटना का वीडियो और फोटो सामने आने के बाद लोग सिहर उठे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद सड़क पर मांस के लोथड़े, कटी हुई अंग-भंग लाशें और मलबे में तब्दील वाहन पड़े थे।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 4 नवम्बर, मंगलवार, 2025…

डंपर की रफ्तार बनी मौत का कारण — 1 किलोमीटर तक कुचलता गया सबकुछ

घटना हरमाड़ा के लोहा मंडी के व्यस्त इलाके में हुई, जहां तेज रफ्तार से आ रहे एक डंपर ने सामने आ रही गाड़ियों और राहगीरों को रौंद डाला।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि डंपर 100 से ज्यादा की स्पीड में सड़क पर दौड़ता जा रहा था। पुलिस के अनुसार, ड्राइवर शराब के नशे में था और उसने नियंत्रण खो दिया।

रोड बैरियर तक मुड़ गए, गाड़ियां चकनाचूर हो गईं — स्विफ्ट डिजायर, बाइकें, और ट्रक सब एक साथ मलबे में बदल गए। टूटी नंबर प्लेटें, फटे टायर, और रक्तरंजित कपड़े सड़क पर फैले हुए थे।

read also:वासुदेव देवनानी की पत्नी का निधन, मंगलवार को अजमेर में अंतिम संस्कार…

प्रत्यक्षदर्शियों ने किया मौत के तांडव का खुलासा बोले— मौत सामने नाच रही थी

मौके पर मौजूद राकेश कुमार जांगिड़ और रामदयाल मीणा ने कहा, “हादसा हमारी आंखों के सामने हुआ। डंपर तेजी से आ रहा था। पहले उसने एक बाइक को कुचला, फिर एक के बाद एक तीन गाड़ियों को रौंद दिया।”

प्रत्यक्षदर्शी आलोक बंसल ने बताया कि वह ऑफिस के लिए जा रहे थे और वॉशरूम के लिए रुके तभी यह हादसा हुआ। “मैं कुछ सेकेंड बाद निकलता तो शायद जिंदा नहीं रहता। डंपर ने मेरे बगल से निकलकर बाइक सवार को उड़ा दिया। उसकी बाइक तो पूरी तरह टूट गई लेकिन वह छलांग लगाकर बच गया।”

read also:खाटूश्यामजी जन्मोत्सव पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 5.11 लाख श्रद्धालुओं पहुुंचे बाबा के दरबार

दूसरे गवाह राहुल चौधरी ने बताया  “हमने खुद लाशें सड़क से खींचकर हटाईं। किसी का सिर था, किसी का पैर, किसी की गर्दन। एक पिकअप की बॉडी पर मांस के लोथड़े चिपके हुए थे। नजारा इतना भयावह था कि कई लोग बेहोश हो गए।”

ड्राइवर गिरफ्तार — शराब के नशे में चलाया था मौत का डंपर

पुलिस ने बताया कि डंपर ड्राइवर को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में उसने शराब पीने की बात कबूल की। सीसीटीवी में भी दिखा कि वह रॉन्ग साइड से आकर गाड़ियों को कुचलता हुआ भाग रहा था। पुलिस ने डंपर जब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

read also:वर्ल्ड चैम्पियन भारतीय टीम पर धनवर्षा, BCCI ने किया ₹51 करोड़ देने का ऐलान

हादसे के बाद जयपुर में शोक का माहौल

हादसे के बाद आसपास के इलाकों में दहशत और गुस्सा फैल गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भारी वाहनों की आवाजाही पर सख्ती की जाए और रात के समय ऐसे वाहनों पर स्पीड मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जाए।

——— 

 Jaipur accident, dumper accident, road accident Jaipur, high speed dumper, Jaipur road accident, drunk driver, crushed by dumper, 13 people dead, CCTV footage Jaipur, Jaipur news, #Jaipuraccident, #dumperaccident, #roadaccident, #Jaipurnews, #speeding, #drunkdriver,#CCTVVideo, #RajasthanNews, #BreakingNews, #TrafficAccident,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com