
राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला: कोटा-उदयपुर समेत 7 शहरों में बारिश, 23 जिलों में अलर्ट जारी
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से उठे सिस्टम का असर
मौसम विभाग ने 30 अक्टूबर तक बरसात के आसार जताए
कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट
जयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान में फिर से मानसूनी रंग लौट आए हैं। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से उठे दो डिप्रेशन सिस्टम के प्रभाव से राज्य के कई जिलों में रविवार रात से बारिश का दौर जारी है। कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद और टोंक सहित सात शहरों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। राजधानी जयपुर में भी सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने 23 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया है और बताया कि 30 अक्टूबर तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के चक्रवात से बदला मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन सिस्टम अब मजबूत होकर डीप डिप्रेशन में बदल गया है, जो अगले 24 घंटे में चक्रवात का रूप ले सकता है। यह 28 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के समुद्री तट से टकराएगा। वहीं, अरब सागर के मध्य-पूर्वी क्षेत्र में भी एक अन्य डिप्रेशन सिस्टम सक्रिय है। दोनों मौसमीय तंत्रों के कारण भारत के कई हिस्सों में नमी (Moisture) की सप्लाई हो रही है, जिसका सीधा असर राजस्थान के मौसम पर भी पड़ा है।
कोटा-उदयपुर में झमाझम, जयपुर में बादल छाए
कोटा में देर रात से सुबह तक रुक-रुक कर बारिश होती रही, जबकि सवाई माधोपुर में सोमवार सुबह बूंदाबांदी दर्ज की गई। उदयपुर के खेरवाड़ा और आसपास के इलाकों में भी आज सुबह बरसात हुई। इसके अलावा चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, टोंक और राजसमंद में भी रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहा। राजधानी जयपुर में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं।
23 जिलों में अलर्ट, भारी बारिश की संभावना
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर सोमवार और मंगलवार को देखने को मिलेगा। विभाग ने उदयपुर और कोटा संभाग के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जानकारों के मुताबिक, राजस्थान में 30 अक्टूबर तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
मौसम विशेषज्ञों की चेतावनी
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश, गर्जना, और तेज हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है। किसान समुदाय को सलाह दी गई है कि फसल की कटाई और भंडारण में सावधानी बरतें।
————-
राजस्थान मौसम अपडेट, राजस्थान बारिश अलर्ट, कोटा उदयपुर बारिश, बंगाल की खाड़ी डिप्रेशन, अरब सागर चक्रवात, राजस्थान मौसम विभाग, 30 अक्टूबर तक बारिश, राजस्थान में मॉनसून रिटर्न, Weather Alert Rajasthan, Heavy Rainfall Rajasthan, #RajasthanWeather, #RainAlert, #UdaipurRain, #KotaRain, #CycloneUpdate, #ArabianSeaDepression, #BengalBaySystem, #RajasthanNews, #WeatherAlertRajasthan, #RainfallUpdate,
