
अग्रामैराथन में स्वस्थ जीवनशैली का दिया संदेश, गीतांजली हॉस्पिटल बना मेडिकल पार्टनर…
गोयल हॉस्पिटल के अग्रामैराथन में गीतांजली हॉस्पिटल,उदयपुर बना पार्टनर
विश्व हृदय दिवस पर हुआ भव्य आयोजन
प्रतिभागियों को गीतांजली हॉस्पिटल ने दी त्वरित मेडिकल सहायता
स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का संकल्प दोहराया
सुश्री सोनिया,
उदयपुर,dusrikhabar.com। विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) के अवसर पर गोयल हॉस्पिटल द्वारा आयोजित अग्रामैराथन में गीतांजली हॉस्पिटल ने मेडिकल पार्टनर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन में हृदय स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।
read also:क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 1 अक्टूबर, बुधवार, 2025…
गीतांजली हॉस्पिटल की मेडिकल टीम रही सक्रिय
इस मैराथन के दौरान गीतांजली हॉस्पिटल की विशेषज्ञ मेडिकल टीम ने सभी प्रतिभागियों को त्वरित स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराईं। दौड़ में शामिल धावकों को जरूरत पड़ने पर तुरंत प्राथमिक चिकित्सा और स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। पूरे कार्यक्रम में टीम ने सक्रिय रहकर प्रतिभागियों की देखभाल सुनिश्चित की।
read also:राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को हेडगेवार के रूप में मिला पहला मुखिया: क्यों जरूरी था सरसंघचालक का पद?
वरिष्ठ प्रबंधन और डॉक्टरों ने दी शुभकामनाएँ
इस अवसर पर गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, सीईओ ऋषि कपूर, हृदय रोग विभाग के एचओडी डॉ. रमेश पटेल एवं उनकी टीम, साथ ही कार्डियक सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. संजय गांधी एवं उनकी टीम ने आयोजन की सफलता की सराहना की। सभी ने इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायी बताते हुए आयोजकों को बधाई दी।
read also:दुबई के शेख को कॉलेज की लड़कियां सप्लाई करता था बाबा, व्हाट्सऐप चैट्स से सनसनीखेज खुलासे
सामाजिक दायित्वों के प्रति गीतांजली हॉस्पिटल का संकल्प
गीतांजली हॉस्पिटल हमेशा से ही जनहित और स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निभाता आया है। अस्पताल ने दोहराया कि वह भविष्य में भी इस तरह की स्वास्थ्य उन्मुख गतिविधियों और सामाजिक जिम्मेदारी से जुड़े आयोजनों में सक्रिय रूप से भागीदारी करता रहेगा।
———-
Geetanjali Hospital, Goyal Hospital, Agramarathon, World Heart Day, Medical Partner, Heart Health, Healthy Lifestyle, Health Awareness, Cardiac Team, #GeetanjaliHospital, #GoyalHospital, #WorldHeartDay, #Agramarathon, #HeartHealth, #HealthyLifestyle,