
सीएमए जयपुर चैप्टर में दीक्षांत समारोह: 144 विद्यार्थियों को मिला सम्मान
सीएमए जयपुर चैप्टर में दीक्षांत समारोह, विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और मेडल
एडवांस स्किल ट्रेनिंग से छात्रों को मिला व्यावहारिक ज्ञान
गोल्ड और सिल्वर मेडल से श्रेष्ठ प्रतिभागियों का सम्मान
जयपुर,dusrikhabar.com। द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) जयपुर चैप्टर में भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सीएमए फाइनल परीक्षा में सफल 144 विद्यार्थियों को एडवांस स्किल ट्रेनिंग प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
read also:क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 26 सितम्बर, शुक्रवार, 2025…
मुख्य आयोजन और अतिथि
समारोह की शुरुआत चैप्टर की चेयरपर्सन पूर्णिमा गोयल ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए की। मुख्य अतिथि सतीश कुमार गर्ग, राजस्थान प्रधान लेखा नियंत्रक (लेखापरीक्षा) ने छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
read also:गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का भव्य आयोजन
एडवांस स्किल ट्रेनिंग का महत्व
जून 2025 में आयोजित सीएमए परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को एडवांस स्किल ट्रेनिंग दी गई। इसमें विशेषज्ञों ने छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान, उद्योगों में सीएमए की भूमिका और वास्तविक परिस्थितियों का अनुभव कराया।
इस दौरान ग्रुप डिस्कशन, पीपीटी प्रेजेंटेशन और मॉक इंटरव्यू आयोजित किए गए। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को गोल्ड और सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया।
read also:IIGJ जयपुर में वार्षिक क्राफ्ट मेला “अलंकार 2025” का रंगारंग शुभारंभ
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
समारोह का संचालन सीएमए हरेंद्र कुमार पारीक (सेक्रेटरी, जयपुर चैप्टर) ने किया। इस मौके पर सीएमए राकेश यादव (एनआईआरसी चेयरमैन), आरसीएम सदस्य एस.एन. मित्तल, सीएमए दीप्तांशु पारीक (वाइस चेयरमैन), सीएमए डॉ. दीपक कुमार खडेलवाल (ट्रेजरार), सीएमए संदीप चौहान, सीएमए वर्तिका ताड़ी और सीएमए पी.डी. अग्रवाल (कोचिंग निदेशक) भी मौजूद रहे।
———-
सीएमए जयपुर चैप्टर, दीक्षांत समारोह 2025, CMA Final Exam, एडवांस स्किल ट्रेनिंग, गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया],#CMA, #JaipurChapter, #Convocation2025, #AdvanceSkillTraining, #ICMAI, #CostAccountants, #poornimagoyal