ग्लोबल इंडिया कुत्योर वीक में एनआईएफ ग्लोबल जयपुर के छात्रों की चमक

ग्लोबल इंडिया कुत्योर वीक में एनआईएफ ग्लोबल जयपुर के छात्रों की चमक

ग्लोबल इंडिया कुत्योर वीक में एनआईएफ ग्लोबल जयपुर के छात्र हुए शामिल

बनी ठनी से गंगा तक – परंपरा और आधुनिकता का संगम

जयपुर की झलक: पत्रिका गेट और बंधेज का फैशन रूपांतरण

स्ट्रीट आर्ट और हेरिटेज का अनोखा संगम

 

मुम्बई,dusrikhabar.com।  मुंबई में आयोजित ग्लोबल इंडिया कुत्योर वीक (GICW) में एनआईएफ ग्लोबल जयपुर और कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट्स के छात्रों ने 19 सितंबर को अपनी रचनात्मकता से सभी का दिल जीत लिया। सात अनूठे कलेक्शंस की प्रस्तुति ने परंपरा और आधुनिकता का ऐसा संगम दिखाया, जिसने भारतीय फैशन को नई दिशा दी।

read also:क्या है नवरात्रि पूजन का शुभ मुहूर्त, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक, जानिए राशिफल? 22 सितम्बर, सोमवार, 2025…

ग्लोबल इंडिया कुत्योर वीक में एनआईएफ ग्लोबल जयपुर के छात्रों की चमक

फैशन में बानी ठनी और गंगा की आध्यात्मिक छवि

शो की शुरुआत ‘मेंरिवानी’ कलेक्शन से हुई, जो बनी ठनी की शाश्वत सुंदरता पर आधारित था। इसके बाद ‘सेक्रेड करंट्स’ ने गंगा की आध्यात्मिक धारा को खूबसूरती से प्रस्तुत किया। वहीं ‘सेराफ़िन’ ने वायु की शक्ति और स्वतंत्रता का उत्सव मनाया।

read also:जे.के. सीमेंट और लायंस क्लब ने चलाया स्वच्छता पखवाड़ा अभियान, बांटे जूट बैग और पौधे

ग्लोबल इंडिया कुत्योर वीक में एनआईएफ ग्लोबल जयपुर

जयपुर की झलक: पत्रिका गेट और बंधेज का जादू

‘रंगरेज़’ ने जयपुर के पत्रिका गेट की भव्यता को आधुनिक फैशन में उतारा। वहीं ‘क्रोमैटिक नॉट्स’ ने बंधेज और टाई-डाई की परंपरा को नए अंदाज़ में पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

read also:इनकम-टैक्स और GST रेट बदलने से अब आपकी जेब में कितने रुपए बचेंगे, 30 हजार से 1 लाख महीना कमाने वालों का पूरा हिसाब

ग्लोबल इंडिया कुत्योर वीक में एनआईएफ ग्लोबल जयपुर के छात्रों की चमक 4

स्ट्रीट आर्ट और हेरिटेज का आधुनिक मेल

एक नया प्रयोग करते हुए, ‘ग्रैफिटी कलेक्शन’ ने स्ट्रीट आर्ट को परिष्कृत डिज़ाइनों में ढाला। वहीं ‘हेरिटेज इन मोशन’ ने पारंपरिक कारीगरी और आधुनिक डिज़ाइनों का अद्भुत मेल प्रस्तुत किया।

read also:उदयपुर में पिता ने बेटी से की अश्लील हरकतें: अकेली देखकर करता था शारीरिक शोषण; दादा-दादी और बुआ ने शिकायत करने से रोका

ग्लोबल इंडिया कुत्योर वीक में एनआईएफ ग्लोबल जयपुर1

———– 

एनआईएफ ग्लोबल जयपुर, कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट्स, ग्लोबल इंडिया कुत्योर वीक, GICW 2025, बानी ठनी फैशन, गंगा इंस्पायर्ड कलेक्शन, जयपुर फैशन, पत्रिका गेट डिज़ाइन, बंधेज और टाई-डाई, स्ट्रीट आर्ट फैशन, हेरिटेज फैशन इंडिया, #NIFGlobalJaipur, #KamlaPoddarInstitutes, #GICW2025, #GlobalIndiaCoutureWeek, #JaipurFashion, #IndianHeritage, #Bandhej, #StreetArtFashion, #BaniThaniInspired, #PatrikaGateDesign,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com