प्रोफेसर भाणावत बने मोहनलाल सुखाड़िया विवि के कॉमर्स कॉलेज के नए डीन, आज संभाला पदभार

प्रोफेसर भाणावत बने मोहनलाल सुखाड़िया विवि के कॉमर्स कॉलेज के नए डीन, आज संभाला पदभार

प्रो. भाणावत कॉमर्स कॉलेज के नए डीन, आज किया ज्वॉइन 

भाणावत के 75 से ज्यादा रिसर्च पेपर हो चुके प्रकाशित

कॉमर्स कॉलेज में स्टूडेंट्स ने किया भाणावत का स्वागत

सुश्री सोनिया,

उदयपुर,dusrikhabr.com, उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कॉमर्स कॉलेज में बुधवार को प्रोफेसर शूरवीर भाणावत ने डीन का पदभार ग्रहण किया। हाल ही में MLSU की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा ने लेखा एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. भाणावत को डीन और वाणिज्य संकाय के चेयरमैन पद पर नियुक्त किया था। प्रो. भाणावत की ज्वॉनिंग के मौके पर कॉलेज के शिक्षकों, स्टाफ और स्टूडेंट ने उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।

read also:अयोध्या के कोने कोने को दीपावली पर रोशन करेंगे जयपुर के गौमय दीपक

प्रोफेसर भाणावत बने MLSU उदयपुर के कॉमर्स कालेज के डीन

प्रोफेसर भाणावत बने MLSU उदयपुर के कॉमर्स कालेज के डीन, पदभार किया ग्रहण

मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने मीडिया को बताया कि आईक्यूएसी डायरेक्टर रहते हुए भाणावत ने कुलपति के निर्देशन में दस वर्षों से लंबित नैक इंस्पेक्शन संपन्न हुआ और विश्वविद्यालय को ए ग्रेड महाविद्यालयों का दर्जा प्राप्त हुआ।

read also:सांवलिया सेठ मंदिर के गुल्लक में निकला 28 करोड़ का चढ़ावा…1835ग्राम सोना, 143किलो चांदी भी

प्राध्यापकों का वर्षों से लंबित सीएएस प्रमोशन को भी आगे बढ़ाने में प्रो. भाणावत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके अब तक 75 से ज़्यादा रिसर्च पेपर, चार पुस्तकों सहित 30 से ज़्यादा पापुलर आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।

read also:रीको को जमीनों पर मिला सरकार के बराबर अधिकार: 1979 के बाद बदले गए लैंड-यूज वैध माने जाएंगे, विधानसभा में बिल पारित

प्रोफसर भाणावत रूसा प्रायोजित ब्लॉकचैन एकाउंटिंग रिसर्च प्रोजेक्ट के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। उनके 12 रिसर्च पेपर्स को विभिन्न कॉन्फ्रेंस में बेस्ट रिसर्च पेपर्स का अवार्ड मिला है। भाणावत को द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली ने 2021 तथा 2022 में लगातार दो बार इंटरनेशनल रिसर्च अवार्ड से सम्मानित किया। इससे पूर्व में वे अगस्त 2021 से सितंबर 2022 तक छात्र कल्याण अधिष्ठाता रहे तथा नार्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी शिलांग तथा विश्वकर्मा कौशल यूनिवर्सिटी जयपुर के बोर्ड ऑफ़ स्टडीज के सदस्य भी रह चुके हैं। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com