तेजा दशमी पर प्रदेशभर में तेज़ा जी मेले का आयोजन, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी हुई शामिल

तेजा दशमी पर प्रदेशभर में तेज़ा जी मेले का आयोजन, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी हुई शामिल

तेजा दशमी पर प्रदेशभर में तेज़ा जी मेले का आयोजन

वीर तेजाजी मेले में दिया कुमारी की रही विशेष उपस्थिति

जयपुर, (dusrikhabar.com), मंगलवार को जयपुर में आयोजित तेजा दशमी के पावन अवसर पर वीर तेजाजी मेले में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी शामिल हुईं। यह भव्य आयोजन तेजाजी मंदिर सर्किल, बंध की ढाणी, वार्ड-01 में हुआ, जहाँ दूर-दराज़ से आए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

तेजाजी मेले में शामिल हुई उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

उपमुख्यमंत्री ने मंदिर पहुँचकर लोकदेवता वीर तेजाजी की पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने श्रद्धालुओं से मिलकर उनकी भावनाओं को साझा किया और कहा कि वीर तेजाजी राजस्थान की लोकसंस्कृति और जनआस्था के ऐसे प्रतीक हैं, जिनके आदर्श हमें निःस्वार्थ सेवा, साहस और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।

मेले के दौरान जगह-जगह भजन-कीर्तन और लोकगीत की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा। हज़ारों श्रद्धालु अपने पारंपरिक परिधानों में मेले में शामिल हुए और पूरे आयोजन को लोकपर्व का स्वरूप प्रदान किया। हर वर्ष तेजा दशमी पर उनके सम्मान में विशाल मेला आयोजित किया जाता है, जिसमें श्रद्धालुओं की अपार आस्था देखने को मिलती है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com