जयपुर में राज्य “कोतवालों” का जमावड़ा, DGP-IG कॉन्फ्रेंस, ये है एजेंडा

जयपुर में राज्य “कोतवालों” का जमावड़ा, DGP-IG कॉन्फ्रेंस, ये है एजेंडा

5-7 जनवरी तक पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और NSA अजीत डोभाल भी रहेंगे मौजूद

शुक्रवार दोपहर 1 बजे विशेष विमान से अमित शाह और अजीत डोभाल पहुंचेंगे जयपुर

तीन दिनों तक जयपुर शहर रहेगा हाई अलर्ट सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में

 

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार यानी आज से राज्य कोतवालों अर्थात DGP-IG की कॉन्फ्रेंस शुरू हो रही है। राजस्थान पुलिस ने अपना जी जान लगा दिया है इस कॉन्फ्रेंस की तैयारियों में। राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि देशभर के राज्यों के DGP-IG राजस्थान में जुट रहे हैं।

इसलिए राजस्थान सरकार की ओर से पीएम मोदी और अमित शाह की सुरक्षा और स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं।

Read also:जयपुर में एक और दीपावली इसी महीने…!

जयपुर में कॉन्फ्रेंस की भव्य तैयारियां

जयपुर के झालाना डूंगरी स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन रखा गया है। जानकार सूत्रों की मानें तो इस व्यवस्था में प्रदेश के कई विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें सेना, प्रशासन, पुलिस, मेडिकल, अग्निशमन और पर्यटन जैसे विभागों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए शहर में पहुंचे मेहमानों के स्वागत, ठहरने, खाने-पीने और पर्यटक स्थलों पर भ्रमण तक के शानदार इंतजाम किए गए हैं। आपको बता दें कि इस कॉन्फ्रेंस में 80 से अधिक VVIP  डेलीगेशन शामिल होंगे।

 Read also:पक्षिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में लुढ़का पारा, बढ़ा कोहरा

 

ये रहेगा कॉन्फ्रेंस का एजेंडा

देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों से लेकर स्थानीय समस्याओं, देशभर में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम पर भी चर्चा होगी। इस कॉन्फ्रेंस में सामरिक सूचना,  इंटेलिजेंस, बॉर्डर सिक्योरिटी, बॉर्डर पर लगने वाली लेजर वॉल, फोर्स के लिए हथियार और अपडेट हथियारों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही साइबर इंटेलिजेंस सहित 21 टॉपिक्स पर इस कॉन्फ्रेंस के दौरान चर्चा की जाएगी। इस दौरान सभी डीजी या आईजी को अपने प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर और क्राइम पर बोलने का मौका मिले।

Read also:अचानक सिटी पार्क क्यों पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल…?

पीएम मोदी के लिए राजभवन में व्यवस्था

कॉन्फ्रेंस में शामिल होने जयपुर आ रहे पीएम मोदी के ठहरने की व्यवस्था राजभवन में की गई है। शुक्रवार शाम 4 बजे दिल्ली से रवाना होकर शाम 5 बजे जयपुर पहुंचेंगे। पीएम एयरपोर्ट से सीधे कॉन्फ्रेंस में जाएंगे रात 9 बजे पीएम कॉन्फ्रेंस से रवाना होकर विश्राम के लिए राजभवन में ठहरेंगे। 7 जनवरी कॉन्फ्रेंस में शामिल होकर शाम 4 बजे पीएम मोदी वहीं से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Read also:सुधांश पंत को ही क्यों बनाया मुख्य सचिव…?

वीवीआईपी गेस्ट के लिए ऐसा पहली बार

राजस्थान में होने वाली तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में आने वाले सभी मेहमानों के रहने की व्यवस्था सरकारी गेस्ट हाउसों और आवासों में की गई है। यानी प्राइवेट होटल में किसी भी गेस्ट को नहीं ठहराया जाएगा। यानी इस बार प्रदेश में हो रहे इस आयोजन में ठहरने की व्यवस्था पर खर्च होने वाले बड़े खर्च को कम किया गया है।

सभी मेहमान राजकीय गेस्ट हाउस, विधायकों के नए नवेले आवासों में ठहरेंगे। इन मेहमानों के लिए इन विधायक आवासों में लग्जरी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। यहीं से इन मेहमानों को शहर भ्रमण की भी व्यवस्था की गई है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com