
ग्रीन इनिशिएटिव: कृपा फाउंडेशन ने उदयपुर में किया वृक्षारोपण कार्यक्रम
ग्रीन इनिशिएटिव: कृपा फाउंडेशन ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम
जोड़ा बावजी मैदान, भुवाणा में 50 पौधे लगाए गए
स्थानीय लोगों और नवयुवक मंडल ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
पर्यावरण संरक्षण और हरियाली का लिया संकल्प
सुश्री सोनिया,
उदयपुर,(dusrikhabar.com)। कृपा फाउंडेशन द्वारा जोड़ा बावजी मैदान, भुवाणा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
50 पौधे लगाए, स्थानीय लोगों का मिला सहयोग
कृपा फाउंडेशन के संस्थापक गगनदीप कौर, हरलीन गंभीर और मनमोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीन इनिशिएटिव के तहत 50 पेड़ जोड़ा बावजी ग्राउंड में लगाए गए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जोड़ा बावजी नवयुवक मंडल भुवाणा के समस्त सदस्यों तथा स्थानीय बच्चों का विशेष सहयोग रहा।।
read also:राम दरबार, शिव परिवार और गणपति के विभिन्न स्वरूपों के साथ निकली शोभायात्रा…
समाजसेवा और पर्यावरण के लिए समर्पित फाउंडेशन
इस मौके पर फाउंडेशन के कार्यकर्ता पूजा रावल, आरुष गंभीर कैलाश पंवार, कुसुम ,दिव्यांश बृजवानी , महेंद्र माली तथा जोड़ा बावजी नवयुवक मंडल भुवाणा के खेमराज जी , शंकर जी मुकेश जी ,ने भी अपनी टीम के साथ मुख्य रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। कृपा फाउंडेशन बच्चों की शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सेवा कार्यों में पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रही है और आने वाले समय में भी समाज के कल्याण के लिए इसी भावना से अपनी सेवाएं देती रहेगी।
read also:अजमेर में करोड़ों की सरकारी जमीन पर बिल्डर का कब्जा! एडीए और प्रशासन पर उठे सवाल…!
हरियाली है भविष्य की नींव
कृपा फाउंडेशन के इस प्रयास का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित वातावरण उपलब्ध कराना है। पौधारोपण को केवल पर्यावरण ही नहीं बल्कि मानवता के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक बताते हुए उपस्थितजनों ने इसे जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने का आह्वान किया। फाउंडेशन ने संदेश दिया कि “हर पौधा हमारी जिम्मेदारी है और हरियाली ही स्वस्थ और सुंदर भविष्य की नींव है।”
read also:‘न 75 साल पर रिटायर होऊंगा, न किसी को होने के लिए कहूंगा’, बोले मोहन भागवत
———
ग्रीन इनिशिएटिव उदयपुर, कृपा फाउंडेशन वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण उदयपुर, जोड़ा बावजी मैदान भुवाणा, महिला सशक्तिकरण कृपा फाउंडेशन, उदयपुर वृक्षारोपण कार्यक्रम, #ग्रीनइनिशिएटिव, #कृपाफाउंडेशन, #वृक्षारोपण, #उदयपुरसमाचार, #पर्यावरणसंरक्षण, #महिलासशक्तिकरण,