
निःशुल्क शिक्षा और कोचिंग से बदल रही है ज़िंदगी, विद्यार्थियों की सफलता ने बढ़ाया मान
परमार्थम संस्था के विजयी भव-2025 आयोजन में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया सम्मान
निःशुल्क शिक्षा और कोचिंग से बदल रही है ज़िंदगी, विद्यार्थियों की सफलता ने बढ़ाया मान
जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित परमार्थम् संस्था के “विजयी भव-2025” कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने सक्षम भारत अभियान के तहत नि:शुल्क शिक्षा और JEE/NEET कोचिंग प्राप्त करने वाले सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
read also:एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी का निरीक्षण: केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री और मुख्यमंत्री ने जताई उम्मीदें
उपमुख्यमंत्री ने किया विद्यार्थियों का सम्मान
यह आयोजन “सक्षम भारत” अभियान के अंतर्गत उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से हुआ, जो संसाधनों की कमी के बावजूद परमार्थम् द्वारा संचालित निःशुल्क JEE/NEET कोचिंग के माध्यम से उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं।
शिक्षा से सशक्त होगा भविष्य
दिया कुमारी ने कहा कि इस तरह के प्रयास ही वास्तविक सशक्त भारत के निर्माण की नींव हैं। संस्था द्वारा किया जा रहा यह कार्य समाज में शिक्षा की नई दिशा स्थापित कर रहा है और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को एक बेहतर भविष्य की राह दिखा रहा है।
read also:‘रूस पर दबाव बनाने के लिए ट्रंप ने भारत पर सेकेंडरी टैरिफ लगाया’, बोले जेडी वेंस
दिया कुमारी ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि संस्था की इस पहल से कई बच्चों का IIT और NIT में चयन हुआ है। उन्होंने परमार्थम् के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे पिछड़े व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख माननीय शिव लहरी जी, वरिष्ठ प्रचारक जुगल किशोर जी, परमार्थम् अध्यक्ष अंकुश तांबी, सचिव डॉ. संजय खंडेलवाल, भारत सरकार के कैबिनेट सेक्रेटेरिएट डायरेक्टर देवेंद्र कुमार, क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय मंत्री रामानंद जी सहित चयनित विद्यार्थी, अभिभावक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
read also:आज का वैदिक पंचांग और राशिफल: 25 अगस्त 2025
————–
दिया कुमारी, परमार्थम् संस्था, विजयी भव 2025, निःशुल्क शिक्षा, JEE/NEET कोचिंग, सक्षम भारत अभियान, IIT चयन, NIT चयन, गरीब बच्चों की शिक्षा, #दियाकुमारी, #परमार्थम् ,#विजयीभव2025, #सक्षमभारत, #निःशुल्कशिक्षा, #JEE #NEET, #IIT, #NIT #राजस्थान,