जयपुर एयरपोर्ट पर हादसा होते-होते टला, लैंड होते प्लेन का टायर जाम

जयपुर एयरपोर्ट पर हादसा होते-होते टला, लैंड होते प्लेन का टायर जाम

जयपुर में लैंडिंग (landing) के समय रनवे के बीचों बीच रुका विमान

टायर जाम, विमान कंपनी की लापरवाही आई सामने

उत्तर भारत में कोहरे के चलते लगातार जयपुर डायवर्ट हो रहीं फ्लाइट

 

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर हादसा होते-होते टला, लैंड होते समय विमान का टायर जाम होने से रनवे के बीच में विमान अटक गया। गुरुवार सुबह 9 बजे मुम्बई से जयपुर आ रही फ्लाइट (flight) में बैठे यात्रियों की उस समय सांसे अटक गईं जब Air India Express के  विमान के रनवे पर उतरते समय अचानक टायर (Tire) जाम हो गए। चालक दल के भी इस घटनाक्रम में हाथ पांव फूल गए। हालांकि इस घटनाक्रम में बड़ा हादसा होते होते टल गया।

read also:बिजली के खंभे से टकराया #विमान, यात्री बाल बाल बचे

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट का टायर हुआ जाम

दरअसल मुम्बई से जयपुर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आई 5-761 का अचानक लैंडिंग के समय टायर जाम हो गया। टायर जाम होने के कारण विमान में रनवे पर फंस गया। जानकार सूत्रों की मानें तो विमान का टायर लैंडिंग के करीब 500 मीटर बाद ही जाम हो गया इसके चलते विमान रनवे पर अटक गया।

read also:चीन में बड़ा विमान हादसा, पहाड़ी पर क्रैश हुआ विमान

क्या कहती है एयरपोर्ट अथॉरिटी

मुम्बई से जयपुर आए विमान का रनवे पर टायर जाम होने के बाद भी चालक दल की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टल गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी (airport authority) की मानें तो यह घटनाक्रम टायर जाम होने के कारण नहीं बल्कि स्टेयरिंग जाम होने की वजह से हुआ और विमान लैंड (land) होने के बाद कुछ दूरी पर जाकर जाम हो गया। हैंडलिंग एजेंसी ने विमान को रनवे से खींचकर पार्किंग एरिया में खड़ा किया। हालांकि इस दौरान करीब 14 मिनट तक रनवे से किसी विमान की लैडिंग (landing) और उड़ान नहीं हो सकी।

read also:5जी इंटरनेट से विमानों को खतरा !

यात्रियों में मच गई थी अफरा तफरी

विमान के रनवे के बीचों बीच अचानक रुकने के चलते यात्रियों में डर का माहौल बन गया था। लेकिन क्रू दल के सदस्यों ने हालात को देखते हुए यात्रियों का विमान में तकनीकी खराबी के बाद भी सेफ लैंडिंग की सूचना दी तब जाकर यात्रियों की सांस में सांस आई। 

करीब ढाई घंटे की जांच और मेंटीनेंस के बाद तकनीकी खामी को दूर किया गया और सुबह 9.40  बजे की उड़ान करीब 11.40 पर पुन: मुम्बई के लिए उड़ान भर सकी। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com