कृपा फाउंडेशन की सेवा पहल: बच्चों को शैक्षणिक सामग्री, माताओं को साड़ी और स्वास्थ्य परामर्श

कृपा फाउंडेशन की सेवा पहल: बच्चों को शैक्षणिक सामग्री, माताओं को साड़ी और स्वास्थ्य परामर्श

बच्चों को कॉपी, चार्ट्स, रंग भरने की सामग्री और पानी के लिए कैंपर वितरित

महिलाओं को दी गईं साड़ियां, स्वास्थ्य व शिक्षा पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

सुश्री सोनिया,

उदयपुर,(dusrikhabar.com)। समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय कृपा फाउंडेशन ने एक सराहनीय पहल करते हुए रामनगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेवा कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी में अध्ययनरत बच्चों को शैक्षणिक सामग्री जैसे कॉपियां, रंग भरने की किताबें, चार्ट्स तथा पीने के पानी के लिए कैंपर वितरित किए गए। इसका उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के प्रति आकर्षित करना और चित्रात्मक माध्यम से शिक्षा को रोचक बनाना था।

Krupa Foundation's service initiatives: Educational material for children, sarees and health counseling for mothers

फाउंडेशन की संस्थापक गगनदीप कौर, हरलीन गंभीर और मनमोहन सिंह ने जानकारी दी कि कार्यक्रम को सफल बनाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उषा का विशेष योगदान रहा। इस दौरान बच्चों की माताओं को साड़ियां भी भेंट की गईं और उन्हें महिला स्वास्थ्य, बच्चों की शिक्षा तथा महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर उपयोगी जानकारी प्रदान की गई।

Krupa Foundation's service initiatives: Educational material for children, sarees and health counseling for mothers कार्यक्रम में पूजा रावल, आरुष गंभीर, कैलाश पंवार, कुसुम और दिव्यांश बृजवानी ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

हरलीन गंभीर ने बताया कि कृपा फाउंडेशन जल्द ही महिलाओं और बच्चों के लिए एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी करने जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य जांच व परामर्श की सुविधा दी जाएगी।

कृपा फाउंडेशन बीते समय से बच्चों की शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक कल्याण के लिए काम कर रहा है और भविष्य में भी इसी समर्पण और सेवा भाव से कार्य करता रहेगा।

—————

कृपा फाउंडेशन, रामनगर आंगनबाड़ी, समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण, बच्चों की शिक्षा, शैक्षणिक सामग्री वितरण, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, गगनदीप कौर, हरलीन गंभीर, मनमोहन सिंह, #KripaFoundation, #समाजसेवा, #RamNagarAnganwadi, #महिला_सशक्तिकरण, #बच्चों_की_शिक्षा, #आंगनबाड़ी_सेवा, #निःशुल्क_चिकित्सा_शिविर, #UdaipurNews, #RajasthanSocialWork,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com