वन महोत्सव में उदयपुर होटल इंडस्ट्री ने निभाई अपनी जिम्मेदारी, पौधों के संरक्षण का लिया संकल्प…

वन महोत्सव में उदयपुर होटल इंडस्ट्री ने निभाई अपनी जिम्मेदारी, पौधों के संरक्षण का लिया संकल्प…

76वें वन महोत्सव में होटल इंडस्ट्री की सक्रिय भागीदारी, कई प्रमुख होटलों में लगाए गए पौधे

पर्यटन विभाग की अपील पर होटल व्यवसायियों ने निभाई पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी

स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट सहित रेडिसन, ओबरॉय, रमाड़ा व अन्य होटलों में हुआ आयोजन

उदयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान सरकार की “हरियाळो राजस्थान” मुहिम और 76वें वन महोत्सव के अंतर्गत उदयपुर में रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।76वें वन महोत्सव और हरियाळो राजस्थान कार्यक्रम में शामिल होकर उदयपुर में होटल इंडस्ट्री ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई। उदयपुर के तकरीबन सभी होटल्स में रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें होटल के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित कई समाजसेवियों ने भी भाग लिया।

read also:76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव में भीड़ नहीं जुटा पाया उदयपुर जिला प्रशासन, चुनिंदा लोग, स्कूली बच्चे पहुंचे…

Ratnagiri: 76th Forest Festival celebrated in Udaipur… harel raffels

पर्यटन विभाग की गाइडलाइन पर होटल इंडस्ट्री ने किया पौधारोपण 

उदयपुर पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि विभाग और सरकार से जारी हुए आदेशों के अनुसार उदयपुर पर्यटन विभाग ने भी इस महोत्सव में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए न सिर्फ स्वयं पौधारोपण किया बल्कि उदयपुर में होटल इंडस्ट्री को भी उनकी तरफ से गाइडलाइन की गई जिसमें सभी प्रमुख होटल्स कारोबारियों से अपने अपने होटल परिसर में पौधारोपण करने की अपील की गई। 

read also:28 जुलाई 2025: श्रावण का तीसरा सोमवार और विनायक चतुर्थी का महासंयोग, जानिए आज का पंचांग और अपना भाग्यांक

Ratnagiri: 76th Forest Festival celebrated in Udaipur… hotel ramada

 

Ratnagiri: 76th Forest Festival celebrated in Udaipur… shikha saxena tourism dy. direcctor

स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट में भी पौधारोपण का कार्य किया गया जिसमें पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना के साथ सतीश झा, ओम प्रकाश मीणा और बलवीर सिंह फैकल्टी मेंबर्स ने पौधारोपण किया। शिखा सक्सेना ने इस मौके पर कहा कि उदयपुर पर्यटन नगरी है। देश विदेशों से यहां पर्यटक आता है यहां की प्राकृतिक सुंदरता निहारने, ऐसे में होटल व्यवसायियों का फर्ज है कि हम हमारे अतिथियों का सम्मान करें और उन्हें प्रकृति के करीब रहने का मौका दें। हरियाली हम सबके लिए है, इसलिए सभी की जिम्मेदारी है कि इसको संरक्षित करें और प्रकृति का सम्मान करें। 

read also:तीज महोत्सव में रंग-बिरंगी छटा: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने क्राफ्ट एंड फूड मेले का किया उद्घाटन

Ratnagiri: 76th Forest Festival celebrated in Udaipur…hotel lalitइन होटलों में हुआ वृक्षारोपण

  • होटल रेडिसन

  • होटल रमाड़ा

  • होटल राफेल्स

  • होटल ओबरॉय उदयविलास

  • होटल लीला पैलेस

  • होटल ललित

  • होटल अरावली

  • होटल लेक एंड

इन सभी प्रतिष्ठानों में पौधों का रोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया गया। पर्यटन विभाग से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार  इस आयोजन में पौधारोपण के बाद आयोजकों ने इनके संरक्षण की भी शपथ ली। 

read also: राजस्थान मानसून LIVE राजस्थान में बाढ़, सड़कों पर नाव चली: चित्तौड़गढ़ में आधी रात सायरन बजा, कोटा बैराज के 12 गेट खोले, चंबल का पानी कॉलोनियों में घुसा

———— 

उदयपुर होटल्स में पौधारोपण, पर्यटन विभाग की गाइडलाइन पर हरियाली पहल, वन महोत्सव 2025 में होटल इंडस्ट्री की भागीदारी, हरियाळो राजस्थान में निजी क्षेत्र का सहयोग, उदयपुर पर्यटन विभाग, पौधारोपण उदयपुर होटल्स, हरियाळो राजस्थान, वन महोत्सव 2025, होटल इंडस्ट्री पर्यावरण, उदयपुर ग्रीन इनिशिएटिव, होटल पौधारोपण अभियान, #UdaipurNews, #HotelIndustryGreenMove, #TourismDepartment, #PlantationDrive2025, #VanMahotsavUdaipur, #HarialoRajasthan, #EcoFriendlyHotels, #GreenInitiativeUdaipur, #UdaipurEnvironment,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com