कांस्टेबल भर्ती-2023 की फिटनेस जांच 27 दिसंबर को

कांस्टेबल भर्ती-2023 की फिटनेस जांच 27 दिसंबर को

27 दिसंबर को होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मापतौल

 जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर (ग्रामीण) ने जारी किये आदेश

राजस्थान पुलिस अकादमी स्टेडियम नेहरू नगर जयपुर में आयोजित होगी परीक्षा

 

जयपुर। कानिस्टेबल भर्ती-2023 जिला जयपुर ग्रामीण की शारीरिक दक्षता परीक्षा व शारीरिक मापतौल परीक्षा राजस्थान पुलिस अकादमी स्टेडियम नेहरू नगर जयपुर में 27 दिसंबर को सुबह 6 बजे से आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पहला बड़ा फैसला…!

वेबसाइट पर पूरी जानकारी

जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मापतौल हेतु अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पुलिस मुख्यालय की ओर से विभाग की वेबसाईट www.police.rajasthan.gov.in और recruitment2.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिये जायेगें। पात्र अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र वेबसाईट से अपनी शारीरिक दक्षता परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:राजस्थान के CM-Dy. CM की राष्ट्रपति से शिष्टाचार मुलाकात

ये दस्तावेज लाने होंगे साथ

उन्होंने बताया कि कानिस्टेबल भर्ती-2023 के पात्र अभ्यर्थी विज्ञप्ति में वर्णित मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी स्व-प्रमाणित फोटो प्रति तथा राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण पत्र सहित प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए निर्धारित तिथि 27 दिसंबर को सुबह 6 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी, नेहरू नगर जयपुर पर पहुंचना होगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com