
उदयपुर में पटवारी 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई
पटवारी 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
5 बीघा जमीन के बंटवारे के लिए मांगे थे 12 हजार रुपए, पहले ही वसूल चुका था 2000
ACB सत्यापन के बाद ट्रैप कार्रवाई, पटवारी राजेश मीणा को पकड़ा
पटवारी ने कहा – “मैं ऑनलाइन आवेदन करवा दूंगा, लेकिन इसके 15 हजार लगेंगे”
उदयपुर,(dusrikhabar.com)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) उदयपुर की इंटेलिजेंस यूनिट टीम ने वल्लभनगर क्षेत्र के बालाथल पटवार मंडल में तैनात पटवारी राजेश मीणा (31) को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी ने यह रिश्वत 5 बीघा जमीन के बंटवारे की प्रक्रिया करवाने के बदले में मांगी थी।
read also:जयपुर जिला एथलेटिक्स संघ के चुनावों पर उठे सवाल, प्रक्रिया पर गंभीर आरोप
ACB डीआईजी प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने जानकारी दी कि वल्लभनगर निवासी परिवादी रमेशचंद्र ने ACB कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया कि उसने प्रभुलाल और उसके परिवार से 5 बीघा जमीन खरीदी थी, जो शामिलात ज़मीन में शामिल थी। जमीन के बंटवारे के लिए जब उसने पटवारी से संपर्क किया तो पटवारी ने 15,000 रुपए की मांग की। मोलभाव के बाद यह राशि 12,000 रुपए पर तय हुई।
read also:राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष पहली बार शामिल होंगे तीज उत्सव में…!
शिकायत के सत्यापन के दौरान पटवारी ने पहले ही 2,000 रुपए रिश्वत ले लिए थे और शेष 10,000 रुपए बाद में देने को कहा। शिकायत की पुष्टि होने के बाद ACB ने गुरुवार को ट्रैप कार्रवाई की। निरीक्षक सोनू शेखावत के नेतृत्व में टीम ने पटवारी राजेश मीणा को बची हुई रिश्वत की राशि लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल ACB आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
read also:अश्लील और डबल मीनिंग जोक्स पर भड़के जॉनी लीवर, कॉमेडियन्स को दिया ये चैलेंज
——–
उदयपुर पटवारी रिश्वत, ACB उदयपुर कार्रवाई, वल्लभनगर भ्रष्टाचार, राजस्थान ACB न्यूज़, पटवारी रिश्वत गिरफ्तार, udaipur patwari bribe, rajesh meena patwari arrest, vallabhnagar corruption news, #उदयपुर, #भ्रष्टाचार, #पटवारी, #ACB, #राजस्थानखबर, #रिश्वत, #Vallabhnagar, #UdaipurNews, #CorruptionCase #राजेशमीणा, #BreakingNews, #AntiCorruption,