वैदिक पंचांग-द्वितीय हेमंत ऋतु
वैदिक पंचांग
आज वैदिक पंचांग-द्वितीय हेमंत ऋतु में क्या है आपके लिए ?
जानिए वैदिक ज्योतिषी पूनम गौड से आज कैसा रहेगा आपका दिन?
दिनांक – 14 दिसम्बर 2023
दिन – गुरुवार
विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – हेमन्त ॠतु
मास – मार्गशीर्ष
पक्ष – शुक्ल
तिथि – द्वितीय 00:56 तक तत्पश्चात तृतिया
नक्षत्र – मूल सुबह 09:47 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढ़ा
योग – गण्ड 01:25 तक तत्पश्चात विद्धि
राहुकाल – 13:30 – 15:00 तक
सूर्योदय – 07:05
सूर्यास्त – 17:26
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – 13 दिसम्बर इष्टि
Read Also:CM का शपथ, PM मोदी रहेंगे मौजूद, कई विधायक भी लेंगे शपथ, पोर्टफोलियो तैयार…!
💥 विशेष – द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
👉पढ़ा हुआ जल्दी याद हो, योग्यताएँ बढ़ें व परीक्षा में अच्छे अंक आयें… कैसे ? – पूज्य बापूजी*
👉आपको गीत, भजन या जो कुछ भी याद करना हो तो पहले उसे देख लो फिर थोड़ा गुनगुनाओ या दोहराओ । फिर जीभ तालू में लगा के उसको थोड़ा पक्का हो जाने दो (save कर लो), बस ! बीसों बार रटने से जो याद रहता होगा उसे जीभ तालू में लगा के २-४ बार अथवा थोड़ा समय मन में स्मरण कर लोगे तो याद रह जायेगा, परीक्षा में अंक अच्छे आयेंगे ।*
👉यदि स्मृति नाड़ी जागृत करनी है तो प्रथम उँगली (तर्जनी) को अँगूठे के ऊपरी भाग पर स्पर्श करायें, शेष तीनों उँगलियाँ सीधी रखें । सुखासन में बैठ के लम्बा श्वास लें और २ मिनट या ५-१० मिनट ‘हरि ॐ’ का प्लुत (खूब लम्बा व लयबद्ध) उच्चारण करके बाद में तालू में जीभ लगाकर श्वासों को गिनने की साधना करें तो बहुत सारी योग्यताएँ जो छुपी हैं वे विकसित होती हैं ।*
Read Also:राजस्थान विकास तथा जनकल्याण के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करे
👉तुलसी हमारी रक्षक और पोषक है
👉 आयु, आरोग्य, पुष्टि देती है ।
⭐ दर्शनमात्र से पाप समुदाय का नाश करती है।
👉 स्पर्श करने मात्र से यह शरीर को पवित्र बनाती है।
⭐ जल देकर प्रणाम करने से रोग निवृत्त करती है तथा नरकों से रक्षा करती है।
👉 सेवन से स्मृति व रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ती है।
⭐ जिसके गले में तुलसी लकड़ी की माला हो या तुलसी का पौधा निकट हो तो उसे यमदूत नहीं छू सकते। तुलसी माला धारण करने से जीवन में ओज तेज बना रहता है ।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।