
गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को एक और सफलता…!
गोगामेड़ी हत्याकांड में पांचवी महिला अपराधी गिरफ्तार
हत्याकांड मामले में हथियार सप्लायर महिला गिरफ्तार
हत्याकांड प्रकरण में पहले चार आरोपी हैं पुलिस की गिरफ्त में
आरोपियों को पनाह देने और हथियार उपलब्ध करवाने वाली पूजा सैनी गिरफ्तार

पूजा सैनी उर्फ पूजा बत्रा,गोगामेड़ी हत्याकांड की महिला अपराधी की गिरफ्तार
जयपुर। श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड प्रकरण में पुलिस एक के बाद हत्या प्रकरण में परत दर परत राज खोलकर आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामला सुलझाने में आगे बढ़ रही है।
आपको बता दें कि गोगामेड़ी हत्याकांड में नितिन फौजी की जयपुर में रुकने में कोटा की रहने वाली पूजा सैनी उर्फ पूजा बत्रा और उसके पति ने मदद की थी। साथ पूजा ने आरोपी को हत्या के लिए हथियार भी उपलब्ध करवाए थे।
यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री के फैसले में पीएम बेबस..!, क्यों…?

घर से मिली AK-47 की फोटो
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सोमवार को बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि हत्याकांड मामले में पुलिस को एक सूचना मिली उस पर पुलिस ने जगतपुरा स्थित एक फ्लैट पर दबिश दी जहां से पुलिस के हाथ एक AK-47 की पांच महीने पुरानी उसी फ्लैट में खींची हुई फोटो भी लगी है।
गौरतलब है कि हत्याकांड के आरोपी नितिन फौजी की मददगार पूजा कोटा की रहने वाली युवती है वो एयर होस्टेस की ट्रेनिंग कर रही है।
यह भी पढ़ें:सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के पीछे क्या है राज…!

पूजा का जगतपुरा स्थित फ्लैट
पूजा ने बताया कि आरोपी नितिन फौजी उसके साथ कई दिनों तक इसी फ्लैट में रुका था। फिलहाल पुलिस पूजा को गिरफ्तार कर उस से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक पूजा कोटा के हिस्ट्रीशीटर महेंद्र उर्फ समीर की पत्नी है।
महेंद्र और पूजा ने रुकने के साथ हथियार भी शूटर्स को उपलब्ध करवाए थे। महेंद्र ने दोनों शूटर्स को अपनी गाड़ी से अजमेर रोड़ पर 50-50 हजार रुपए और आधुनिक हथियार देकर गोगामेड़ी की हत्या के लिए छोड़ा था।
हालांकि पूजा का पति महेंद्र अभी फरार है और पुलिस पूजा से गिरफ्तार कर बारीकी से पूछताछ कर मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने और हत्या के पीछे की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।
ऐसे में गोगामेड़ी के परिवारजनों को भी अब आस बंधने लगी है कि जल्द ही उनकी हत्या के पीछे का राजफाश हो जाएगा और पुलिस हत्या के पीछे के पूरे प्रकरण को जनता के सामने खोलकर रख देगी।