
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 12-IAS, 91-IPS और142 RAS अफसरों की बंपर तबादला सूची जारी…
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
12 IAS, 91 IPS और 142 RAS अफसरों का तबादला किया गया
अमित शाह के जयपुर दौरे से जोड़कर देखा जा रहा इस तबादला सूची को
34 जिलों के SP बदले, IG स्तर पर भी कई अहम तबादले
74 RAS अफसर बने SDO, फील्ड पोस्टिंग पर फोकस
तीन एपीओ IPS अफसरों को मिली बड़ी जिम्मेदारियां
चुनावी तैयारियों और प्रशासनिक सख्ती को ध्यान में रखकर किया गया बदलाव
नवीन सक्सेना,
जयपुर (dusrikhabar.com)। राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार देर रात बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए राज्य की अफसरशाही में भारी फेरबदल किया है। इस व्यापक प्रशासनिक बदलाव में 91 आईपीएस (IPS), 142 आरएएस (RAS) और 12 आईएएस (IAS) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
यह फेरबदल कई महत्वपूर्ण जिलों और विभागीय पदों पर असर डालने वाला है। आपको बता दें कि प्रदेश में डीजीपी बदलने के बाद से ही पुलिस विभाग में बड़े परिवर्तन की सुगबुगाहट शुरु हो गई थी। सूत्रों की मानें तो अमित शाह के जयपुर आने के बाद अफसरों में ये चर्चा थी कि प्रदेश में जल्द ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है।
यह फेरबदल गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के गृह जिले भरतपुर में भी प्रभावशाली नियुक्तियों के रूप में देखा जा रहा है, जहां IG स्तर पर सीधी पोस्टिंग की गई है।
12 IAS अफसरों का किया गया तबादला
10नए प्रशिक्षु IAS अधिकारियों को ट्रेनिंग के बाद नया पद दिया गया है। वहीं बाड़मेर और उदयपुर में दो बदलाव किए गए हैं। 2022 बैच के IAS यथार्थ शेखर को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट के पद से हटाकर उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट बाड़मेर बनाया गया है। वहीं 2022 बैच की सोनिका कुमारी को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट गिर्वा (उदयपुर) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की अहम जिम्मेदारी दी गई है।
- राहुल श्रीवास्तव- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, बाली ( पाली)
- भारत जय प्रकाश मीना- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर)
- अवुला साईकृष्ण- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, गिर्वा (उदयपुर)
- रजत यादव- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, किशनगढ़ (अजमेर)
- महिला कसना- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, बीकानेर (उत्तर)
- सोनू कुमारी- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, पाली
- अक्षत कुमार सिंह- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, भीलवाडा
- नयन गौतम- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, श्रीगंगानगर
- माधव भारद्वाज- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, अलवर
- गरिमा नरूला- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, अजमेर
34 जिलों के SP बदले
इस बदलाव के तहत 34 जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) को हटाकर नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन जिलों में जयपुर ग्रामीण, श्रीगंगानगर, कोटा शहर, अजमेर, सवाईमाधोपुर, जोधपुर ग्रामीण, जैसलमेर, बांसवाड़ा, नागौर, भरतपुर, अलवर, टोंक, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, सिरोही और प्रतापगढ़ जैसे अहम जिले शामिल हैं।
IG स्तर पर भी बड़े बदलाव
-
राजेन्द्र सिंह (अब तक जोधपुर पुलिस कमिश्नर) को अजमेर रेंज IG बनाया गया है।
-
ओमप्रकाश प्रथम, बीकानेर रेंज IG, अब जोधपुर के नए पुलिस कमिश्नर होंगे।
-
जयपुर रेंज IG अजयपाल लांबा को SCRB IG बनाया गया है।
-
भरतपुर रेंज IG राहुल प्रकाश अब जयपुर रेंज IG होंगे।
-
JDA IG कैलाश विश्नोई को भरतपुर रेंज IG का दायित्व सौंपा गया है।
सीएम सिक्योरिटी और विशेष शाखाओं में भी बदलाव
मुख्यमंत्री की सुरक्षा से जुड़े प्रमुख पदों पर भी बदलाव हुआ है:
-
IG गौरव श्रीवास्तव, जो अब तक CM सिक्योरिटी के प्रभारी थे, अब उदयपुर रेंज IG बनाए गए हैं।
-
उनकी जगह गौरव यादव, पूर्व में गंगानगर SP, को सीएम सिक्योरिटी सतर्कता DIG बनाया गया है।
-
IG विकास कुमार (जोधपुर रेंज) को ATS IG के पद पर नियुक्त किया गया है।
-
राजेश मीणा, जो अब तक उदयपुर रेंज IG थे, अब जोधपुर रेंज IG होंगे।
-
रविदत्त गौड़ कोटा रेंज से हटाकर पुलिस मुख्यालय में IG बनाया गया है।
-
शरत कविराज को SOG IG की जिम्मेदारी दी गई है।
RAS अधिकारियों को मिली फील्ड पोस्टिंग
142 RAS अधिकारियों की सूची में से 74 अधिकारियों को प्रमोशन देकर SDO के पद पर नियुक्त किया गया है। इनमें अधिकांश को फील्ड पोस्टिंग दी गई है, जिससे सरकार की मंशा साफ है — जमीनी प्रशासन को सुदृढ़ बनाना। इससे नागरिक सेवाओं में पारदर्शिता और तेज़ी लाने की अपेक्षा की जा रही है।
तीन एपीओ IPS अफसरों को मिली जिम्मेदारियां
सरकार ने लंबे समय से एपीओ (Awaiting Posting Order) चल रहे तीन IPS अधिकारियों को भी अहम ज़िम्मेदारियां दी हैं:
-
दीपक कुमार को गृह विभाग में IG नियुक्त किया गया।
-
शरद चौधरी को पुलिस प्रशिक्षण, जयपुर में IG बनाया गया।
-
अरशद अली को कम्युनिटी पुलिसिंग DIG के रूप में पोस्ट किया गया है।
चुनाव, प्रशासन और सुरक्षा को लेकर रणनीतिक बदलाव
सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल सिर्फ प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं बल्कि चुनावी और नीतिगत रणनीति का हिस्सा है। राजस्थान में जल्द ही निकाय और पंचायत चुनाव होने हैं। ऐसे में फील्ड में सक्रिय, जिम्मेदार और निष्पक्ष अधिकारियों को नियुक्त करना सरकार की प्राथमिकता बन गया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की स्पष्ट मंशा रही है कि राज्य में संवेदनशील पदों पर दक्ष और जवाबदेह अफसर तैनात किए जाएं। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म की भूमिका भी इस फेरबदल में अहम मानी जा रही है, खासकर सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस रेंज की पोस्टिंग में। यह प्रशासनिक पुनर्गठन जनता के भरोसे को मजबूत करने, विकास कार्यों को गति देने और कानून व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से किया गया है।
———————
Rajasthan IPS Transfer 2025, Rajasthan IAS Transfer List, RAS Posting List, Rajasthan Administrative Reshuffle, CM Security Change, Bhajanlal Sharma Transfer, Rajasthan SP Transfer List, #राजस्थानफेरबदल, #IPSतबादले, #IASट्रांसफर, #RASपोस्टिंग, #भजनलालसरकार, #राजस्थानन्यूज़, #SPTransfer, #CMसिक्योरिटी, #RajasthanTransfer2025