
सिविल लाइन्स विधानसभा सीट से गोपाल शर्मा की भव्य जीत
सिविल लाइन्स की जनता ने अपने विधायक के तौर पर चुना गोपाल शर्मा को
वर्तमान मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को गोपाल शर्मा ने हराया बड़े अंतर से
विजय श्रीवास्तव।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों की मतगणना के बाद प्रदेश की जनता ने यह बता दिया कि प्रदेश में बदलाव का रिवाज बरकरार रहेगा। जनता हमेशा नए चेहरों या पार्टी को मौका देती है।
यह भी पढ़ें:राजस्थान में 40 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा ?

गोपाल शर्मा विजेता 2023 सिविल लाइन्स
सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में पिछली बार के विजेता बेबाक कहे जाने वाले पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास 2023 का विधानसभा चुनाव हार गए। पहली बार चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा को भाजपा ने सिविल लाइन्स विधानसभा सीट से टिकट दिया और गोपाल शर्मा ने 2023 विधानसभा चुनावों में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को बढ़े अंतर से हराया।

प्रतापसिंह खाचरियावास
पत्रकारिता जगत में गोपाल शर्मा एक जानी-मानी हस्ती हैं। जानकारों की मानें तो RSS पृष्ठभूमि का गोपाल शर्मा को पूरा फायदा मिला। गोपाल शर्मा ने बता दिया कि वो न सिर्फ जनता के हितों का ध्यान रखकर विधानसभा में जाएंगे साथ ही पत्रकारों के हितों का भी ध्यान रखेंगे।
यह भी पढ़ें:रुझान और परिणाम इससे भरोसेमंद और कहीं नहीं… भाजपा को बढ़त…,कांग्रेस को इंतजार
फिलहाल गोपाल शर्मा के घर विधानसभा क्षेत्र और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भाजपा में जश्न का माहौल है। गोपाल शर्मा एक वरिष्ठ पत्रकार हैं इसलिए उनका अनुभव भी काफी बड़ा है। वर्षों से वे पत्रकारिता कर प्रदेश में विभिन्न सरकारों के साथ तालमेल करते हुए लोगों तक जनहित की योजनाओं को पहुंचाते रहे हैं।
अब उन्हें ये मौका मिलेगा कि वे खुद सरकार का हिस्सा बन लोगों की सेवा कर सकें। गोपाल शर्मा को भाजपा की ओर से क्या पोर्टफोलियो मिलेगा अभी तय नहीं है लेकिन उनके अनुभव के आधार पर उन्हें सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्रालय की कमान मिल सकती है।
यह भी पढ़ें:राजस्थान, एमपी, छग और तेलंगाना में किसकी सरकार ?
बहरहाल Dusrikhabar.com की ओर से वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा को सिविल लाइन्स विधानसभा से चुनाव में भव्य जीत के लिए बहुत बहुत बधाई। हम आशा करते हैं कि गोपाल शर्मा सिविल लाइन्स क्षेत्र के विकास में अपना पूरा योगदान देंगे और जमीन से जुड़े लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाते हुए उनका समाधान भी लोगों को देने में कामयाब होंगे।