CMA फाउंडेशन परीक्षा परिणाम घोषित: जयपुर सेंटर का 75.39% रिजल्ट, भूमिका रामचंदानी टॉपर

CMA फाउंडेशन परीक्षा परिणाम घोषित: जयपुर सेंटर का 75.39% रिजल्ट, भूमिका रामचंदानी टॉपर

जून 2025 CMA फाउंडेशन परीक्षा में जयपुर चैप्टर के 317 में से 239 विद्यार्थी सफल

टॉप 10 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

 

जयपुर,(dusrikhabar.com)। द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने जून 2025 में आयोजित CMA फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जयपुर चैप्टर से 317 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 239 विद्यार्थी सफल रहे। इस प्रकार कुल रिजल्ट 75.39% रहा।

read also:आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आपका भाग्यांक ?

टॉपर्स की सूची में भूमिका रामचंदानी ने 318 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि करण गहलोत और कृपा तांबी क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। जयपुर सेंटर से टॉप 10 में चयनित विद्यार्थियों को आज आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।

दाएं से CMA पी.डी. अग्रवाल (कोचिंग निदेशक),  CMA राकेश यादव (सेक्रेटरी, NIRC),  CMA पूर्णिमा गोयल (चेयरपर्सन, जयपुर चैप्टर) मध्य में, CMA वर्तिका ताडी (कार्यकारिणी सदस्य) और सबसे बाएं डॉ. CMA दीपक खंडेलवाल (पूर्व अध्यक्ष)

समारोह में विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी भाग लिया। CMA पी.डी. अग्रवाल ने बताया कि दिसंबर 2025 में होने वाली फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है।

read also:टॉप 12 पर्यटन ट्रेवल डेस्टिनेशन में माउंट आबू पाचवें और उदयपुर छठे स्थान पर, देखिए खास रिपोर्ट…

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारियों में शामिल थे:

  • CMA पी.डी. अग्रवाल (कोचिंग निदेशक)

  • CMA राकेश यादव (सेक्रेटरी, NIRC)

  • CMA पूर्णिमा गोयल (चेयरपर्सन, जयपुर चैप्टर)

  • डॉ. CMA दीपक खंडेलवाल (कोषाध्यक्ष)

  • CMA वर्तिका ताडी (कार्यकारिणी सदस्य)

सम्मान समारोह में हुआ टॉपर्स का सम्मान

जयपुर चैप्टर द्वारा आज एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें टॉप 10 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी भाग लिया।

read also:

CMA फाउंडेशन परीक्षा जून 2025 – जयपुर सेंटर के टॉप 10 विद्यार्थी

स्थान विद्यार्थी का नाम प्राप्त अंक (400 में से)
1 भूमिका रामचंदानी 318
2 करण गहलोत 316
3 कृपा तांबी 312
4 साची खण्डेलवाल 310
5 हिमांशी घिया 306
6 आर्यन जैन 304
7 खुशी जैन 300
7 दीपक शर्मा 300
8 हिमांशु शर्मा 298
8 याषिका सारस्वत 298
9 परिणीता सारड़ा 296
10 विशाल गुर्जर 292
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com