
“हेरिटेज मीट्स वाइल्डरनेस” सेंडुरा एमटीवी चैलेंज-2025 का आयोजन
प्रकृति को करीब से जानने के उद्देश्य से किया जा रहा दो दिवसीय साइक्लिंग इवेंट का आयोजन : केसी मीणा
दो दिवसीय आयोजन का आगाज 5 जुलाई सुबह 5.30 बजे होटल खासा कोठी से हरी झंडी दिखाकर होगा
सैंडुरो एमटीबी चैलेंज का ये होगा छठवां संस्करण
IFS केसी मीणा और पर्यटन विभाग के आलाधिकारी दिखाएंगे साइकिल राइड को हरी झंडी
मुख्य प्रतियोगिता 6 जुलाई को नींदड़ -बेनाड़ जैव विविधता पार्क, जयपुर में होगी आयोजित
जयपुर,(dusrikhabar.com)। शुक्रवार शाम कलेक्ट्री स्थित एक निजी होटल में IFS केसी मीणा एवं त्रिलोक कुमार और इंदू गुर्जर ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों के साथ आयोजन की जानकारी साझा की। IFS केसी मीणा ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान की विरासत और प्रकृति के करीब लोगों को लाने के उद्देश्य से दो दिवसीय शनिवार 5जुलाई और रविवार 6 जुलाई को साइकिलिंग इवेंट का आयोजन किया जाएगा।
read also:भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद में मूसलाधार बारिश, बीसलपुर बांध में आया1 फीट पानी…
सैंडुरो एमटीबी चैलेंज का ये छठवां संस्करण है। राजस्थान पर्यटन विभाग, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय प्रभाग के सहयोग से आयोजित हो रहे इस आयोजन में करीब 200 राइडर शामिल होंगे। आपको बता दें कि इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य राजस्थान के टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ साथ लोगों को प्रकृति के करीब लाना है। इस पूरे आयोजन में राजस्थान के अलावा यूपी, एमपी और उत्तराखंड से भी राइडर शामिल होंगे।
read also:सांवलिया सेठ मंदिर को दान में मिले ₹29.22 करोड़, 994 ग्राम सोना और 142 किलो चांदी…
दो दिवयीय आयोजन की शुरुआत शनिवार 5 जुलाई को प्रात: 5.30 बजे होटल खासा कोठी हैरिटेज राइड से होगी। इस राइड को IFS केसी मीणा, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह राइड खासा कोठी से एम.आई. रोड, अजमेरी गेट, त्रिपोलिया बाजार, हवा महल, जल महल होते हुए आमेर पहुंचेगी।
वहां से यूटर्न लेकर यह राइड पुन: होटल खासा कोठी पर समाप्त होगी। इस राइड में लगभग 100 से अधिक साइक्लिस्ट्स भाग लेंगे। इस राइड के मुख्य आयोजक राजस्थान टूरिज्म एवं इनक्रेडिबल इंडिया-एडवेंचर टूरिज्म हैं।
आयोजन के दूसरे दिन सीकर रोड स्थित नींदड़ अरावली राइड का आयोजन किया जाएगा जिसमें इसमें देशभर के 11 राज्यों से लगभग 200 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। आयोजन की शुरुआत सुबह नींदड़ -बेनाड़ जैव विविधता पार्क, जयपुर में रोमांचक माउंटेन के साथ होगी।
इस प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। जिसमें एलीट कैटेगरी में 50 किमी, अमैच्योर कैटेगरी में 20 किमी और किड्स कैटेगरी में 5 किमी की साइकिल रेस होगी। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में 9 वर्ष से लेकर 82 वर्ष तक प्रतियोगी शामिल हो रहे हैं। जो इस आयोजन को प्रकृति-पर्यावरण और पर्यटन के लिए लिहाज से उपयोगी बनाता है।
आयोजन की समाप्ति पर रविवार 6 जुलाई की शाम को कलेक्ट्री स्थित होटल में समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विजेताओं को Resurgent Nutrition एवं Cycle Circle One की ओर से नकद धन राशि और गिफ्ट हैंपर्स दिए जाएंगे। साथ ही सभी प्रतिभागियों को फिनिशर मेडल भी दिया जाएगा।