MP में पिछले चुनाव का रिकॉर्ड टूटा, 76% से  अधिक वोटिंग

MP में पिछले चुनाव का रिकॉर्ड टूटा, 76% से  अधिक वोटिंग

मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर हुई शानदार वोटिंग

2018 से भी अधिक वोटिंग कर जनता ने जाहिर की मंशा

सर्वाधिक रतलाम के सैलाना में 90% वोटिंग

 

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज विधानसभा चुनाव 2023 सम्पन्न हुआ। एमपी में कई विधानसभा सीटों पर छोटी-मोटी घटनाओं के बीच मतदाताओं ने वोटिंग की ।

230 सीटों पर 2533 उम्मीदवारों का भाग्य EVM  में कैद

230  सीटों पर 2533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दिया। शुक्रवार यानि 17 नवम्बर को एमपी में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। कुछ केंद्रों पर तो रात आठ बजे तक भी मतदान करने वालों की लंबी कतारें नजर आईं।

यह भी पढ़ें:प्रदेश में 5 करोड़ 29 लाख से अधिक मतदाता

पिछले चुनाव से अधिक मतदान 

चुनाव आयोग के आंकड़ों की मानें तो फिलहाल करीब 76% तक वोटिंग हुई जो देर रात के बाद बढ़ भी सकती है। इसमें भी सबसे कम वोट आलीराजपुर जिले में 60.10% फीसदी रहा। इधर एमपी के मूंगावली के एक बूथ पर लाइट नहीं होने के कारण टॉर्च से मतदान कराया गया।

वहीं रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 90% मतदान हुआ। गौरतलब है कि अभी फाइनल आंकड़ा आना बाकी है। आंकड़ों के अनुसार पिछले चुनाव में 2018  में 75.63% मतदान हुआ था।

यह भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में भाजपा पर कांग्रेस का बड़ा आरोप

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ ने भी डाला वोट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी सहित बुधनी के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया वहीं कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे कमलनाथ ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

यह भी पढ़ें:राजस्थान सहित 5 राज्यों में चुनावों की घोषणा…!

सूत्रों के अनुसार अभी तक हुआ मतदान पिछली बार हुए मतदान से अधिक है। हालांकि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि जीत किस पार्टी की होगी लेकिन मतदान का प्रतिशत हमेशा परिवर्तन की बात करता है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com