
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की बड़ी हार
भारत ने 70 रन से न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त
भारत ने न्यूजीलैंड को दिया था 398 रन का विशाल लक्ष्य
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रिका से भिड़ेगी भारत
मुम्बई। वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से करारी शिकस्त दी है। भारत इससे पहले 2019 में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से पहले हार चुका है। लेकिन इस बार विराट कोहली के 117 रनों की शानदार पारी और मोहम्मद शमी के सात विकेट की जबरदस्त गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड को बड़ी शिकस्त दी है।
भारत ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 397 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रनों पर ही ढेर हो गई।
अब भारतीय टीम का 19 नवम्बर को होगा महामुकाबला। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रिका से भिड़ेगी।
TAGS @narendramodi@PMOIndia#breakingnews#dusrikhabarbreaking newscricketDusri khabarindia winNew Zealand'sodi world cupsemi-finalsTrendingnewsWorld Cup
