
IT की टीम को मिला 75 लाख, लॉकर मालिक लापता!
IT को गणपति प्लाजा से मिले 75 लाख
रोयरा सेफ्टी वॉलेट्स लॉकर्स का मालिक लापता
जयपुर। IT की टीम को शुक्रवार को गणपति प्लाजा के रोयरा सेफ्टी वॉलेट्स लॉकर्स से 75 लाख रुपए नकद रुपया मिला है। 29 अक्टूबर से इस लॉकर के मालिक की तलाश जारी है। यह लॉकर किसका है, 12 दिन बाद भी कोई जिम्मेदार सामने नहीं आया। । इस मामले को लेकर लॉकर एजेंसी के मालिक से भी पूछताछ की गई परंतु उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम कटर लेकर गणपति प्लाजा स्थित रोयरा सेफ्टी वॉलेट्स में पहुंची। लॉकर को कटर से काटकर पैसा निकाला।
Read Also:उत्तराखंड स्थापना दिवस मनाया जयपुर में!
लॉकर्स की जांच जारी…
गणपति प्लाजा, जयपुर में बने लॉकर्स की आयकर अधिकारी लगातार जांच कर रहे हैं। 29 अक्टूबर शनिवार को सर्च के दौरान एक लॉकर से आयकर के अधिकारियों को साढ़े 4 किलो सोना मिला था। जो रूई की चादर में लपेटा हुआ था। ऐसे कई लॉकर हैं, जिनकी जानकारी लॉकर कंपनी के मालिक को नहीं हैं। वह जांच में आईटी के अधिकारियों का सहयोग भी नहीं कर रहे हैं।
भाजपा के सांसद और सवाई माधोपुर के प्रत्याशी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के आरोपों के बाद जयपुर में गणपति प्लाजा के लॉकर्स की जांच जारी शुरू हुई थी। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक करीब 763 लॉकर की जांच की जा चुकी हैं। अभी 337 लॉकरों की जांच करना बाकी हैं।
Read Also:It was wonderful to meet Saira Banu.