
पुष्पेंद्र भारद्वाज का जबरदस्त स्वागत…!
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हैं पुष्पेंद्र भारद्वाज
संवाद कार्यक्रम में उमड़ा विधानसभा क्षेत्रवासियों का हुजूम
जयपुर। विधानसभा चुनावों के लिए अब नेताओं ने कमर कस ली है। दिन रात एक करके लोगों से मिलना और उनकी समस्याओं को जानने में विधानसभावार नेता जुटे हैं। इसी कड़ी में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज ने सोमवार रात लोगों के साथ जनसंवाद किया। इस दौरान आयोजन में क्षेत्रवासियों की भीड़ देख भारद्वाज गद्गद् हो गए।
जन संवाद में उमड़ी भीड़
वार्ड संख्या 81, 86, 68 और 91 में आयोजित हुए संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने लोगों से उनकी समस्याएं सुनी और चुनाव जीतते ही सबसे पहले अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास को प्रभारी रूप से करने की बात कही। पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि मेरा सबसे पहला काम क्षेत्र का विकास करवाना होगा। संवाद कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रवासी रामलाल मीणा ने बताया कि पुष्पेंद्र भारद्वाज जमीन से जुड़े नेता हैं और वे पिछले 10 वर्षों से सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के विकास में जुटे हैं। उनके प्रयासों से ही आज सांगानेर की दशा बदल पाई है। हर समय कार्यकर्ताओं की टीम के साथ मौके पर पहुंच स्थानीय समस्याओं को सुनकर न सिर्फ मंत्रियों बल्कि अफसरों से भी सम्पर्क साध कर वे सांगानेर और यहां के लोगों की निजी तौर पर भी मदद करते हैं।
पुष्पेंद्र भारद्वाज का तलवार भेंट कर सम्मान तो कहीं घोड़ी पर बिठाया
इस दौरान पुष्पेंद्र भारद्वाज को लोगों ने सम्मान स्वरूप कहीं केलों से तोला तो कहीं उन्हें तलवार भेंट कर साफा पहनाकर उनका सम्मान किया। एक स्थान पर तो कॉलोनीवासियों ने उन्हें घोड़े पर बिठाकर दूल्हे की तरह उनका स्वागत किया।
लोगों के विश्वास को बनाए रखूंगा: भारद्वाज
भावुक हुए पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा ये सांगानेर के लोगों का प्रेम और विश्वास ही है कि मुझे फिर से सांगानेर विधानसभा से टिकट मिला है। पिछली बार हुई कमियों को पूरा कर हम इस बार बड़े बहुमत से जीतेंगे और सांगानेर के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।
वार्ड संख्या 81, 86, 68 और 91 के लोगों ने भी पुष्पेंद्र के भाषण पर जमकर तालियां बजाईं और उन्हें बहुमत से जिताने का आश्वासन दिया।