भाजपा की 5वीं सूची जारी, 11नए चेहरे, 2 को बदला…

भाजपा की 5वीं सूची जारी, 11नए चेहरे, 2 को बदला…

भाजपा की 5वीं लिस्ट में चौंकाने वाले उपेन यादव, गोपाल शर्मा के नाम

हवामहल से ज्योति खंडेलवाल को भाजपा ने नहीं दिया टिकट, नया चेहरा उतारा

 

विजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार।

 

जयपुर। भाजपा ने शेष बची हुई सीटों पर 15 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। अब सिर्फ भाजपा की तीन सीटों पर सूची जारी होनी बाकी है।

आपको बता दें कि भाजपा अब तक 197 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। रविवार को जारी इस सूची में बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव को शाहपुरा, जयपुर से तो वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा को सिविल लाइन्स से टिकट मिला।

 

भाजपा में आज फिर उठे बगावत के सुर

आज जारी सूची के बाद भाजपा में बगावत के सुर उठ रहे हैं। जहां एक ओर अरुण चतुर्वेदी के समर्थकों ने गजेंद्र सिंह का घेराव किया तो भाजपा की ओर से सिविल लाइन्स से कांग्रेस के प्रतापसिंह खाचरियावास के सामने  वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा को टिकट दिया गया है। हालांकि विश्लेषकों की मानें तो गोपाल शर्मा के लिए सांगानेर जोन काफी मुफीद था लेकिन भाजपा ने उन्हें वहां से टिकट न देकर सिविल लाइन्स से मैदान में उतारा है। हालांकि एक और बात सामने आ रही है जिसमें गोपाल शर्मा के टिकट को होल्ड पर रखने का बात कही जा रही है। लेकिन खबर लिखे जाने तक इस पर कोई और अपडेट भाजपा से नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़ें:कांग्रेस की छठी सूची में महेश जोशी का टिकट कटा

15 में 11 नए चेहरे, दो सीटों पर बदले प्रत्याशी

भाजपा की 15 प्रत्याशियों की जारी सूची में 11 नए चेहरों को मौका वहीं दो सीटों पर उम्मीदवारों को भाजपा ने बदला है। इसमें कोलायत से पहले देवीसिंह भाटी की बहू पूनम कंवर को टिकट दिया गया था अब उनकी जगह देवीसिंह भाटी के पोते अंशुमान सिंह भाटी को भाजपा ने टिकट दिया है। इधर बारा के अटरू से सारिका चौधरी को पहले भाजपा ने टिकट दिया था वहीं उनकी जगह अब राधेश्याम बैरवा को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं तीन बची हुई सीटों में बाड़ी, बाड़मेर और पचपदरा सीट से उम्मीदवारों के नामों का फिलहाल ऐलान नहीं हो पाया है।

 

यह भी पढ़ें:आखिर वसुंधरा राजे ने ऐसा क्यों कहा..?

पाचंवी सूची में इन्हें मिला मौका

क्रम विधानसभा सीट प्रत्याशी
1. हनुमानगढ़ अमित चौधरी
2. कोलायत अंशुमान सिंह भाटी
3. सरदारशहर राजकुमार रिणवा
4. शाहपुरा उपेन यादव
5. सिविल लाइंस गोपाल शर्मा
6. किशनपोल चंद्रमोहन बटवाड़ा
7. भरतपुर विजय बंसल
8. राजाखेड़ा नीरजा अशोक शर्मा
9. मसूदा अभिषेक सिंह
10. आदर्श नगर रवि नैयर
11. शेरगढ बाबू सिंह राठौड़
12. मावली केजी पालीवाल
13. पीपल्दा प्रेमचंद गोचर
14. कोटा उत्तर प्रह्लाद गुंजल
15. बारां अटरू राधेश्याम बैरवा

 

यह भी पढ़ें:सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस पर हल्ला बोल

जयपुर की सबसे चर्चित सीट हवामहल से नया चेहरा

कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वाली कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल के नाम को लेकर हवामहल से टिकट मिलने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन आज हवामहल सीट पर भी भाजपा ने चंद्रमोहन बटवाड़ा को टिकट दे दिया। टिकट की आस लगाए भाजपा में आईं ज्योति खंडेलवाल के फिर से दोनों हाथ खाली रह गए।

 

इन 11 नए चेहरों पर भाजपा ने खेला दाव

भाजपा ने 5वीं सूची में हनुमानगढ़ से अमित चौधरी, कोलायत से अंशुमान भाटी, शाहपुरा से उपेन यादव, सिविल लाइंस से गोपाल शर्मा, किशनपोल से चंद्रमोहन बटवाड़ा, आदर्श नगर से रवि नैय्यर, राजाखेड़ा से नीरजा अशोक शर्मा, मसूदा से अभिषेक सिंह, मावली से डॉ. केजी पालीवाल, पीपल्दा से प्रेमचंद गोचर और बारां-अटरू से राधेश्याम बैरवा पर भाजपा ने दाव खेला है।

यह भी पढ़ें: भाजपा ने जारी की दो उम्मीदवारों की चौथी सूची 

भाजपा इन नेताओं का काटा टिकट

पांचवी सूची में भाजपा ने सिविल लाइंस से अरुण चतुर्वेदी, किशनपोल से मोहनलाल गुप्ता, आदर्श नगर से अशोक परनामी, मावली से मौजूदा विधायक​ धर्मनारायण जोशी, हनुमानगढ़ से डॉ. रामप्रताप, कोलायत से पूनम कंवर भाटी, सरदारशहर से अशोक पींचा, शाहपुरा से राव राजेंद्र सिंह, मसूदा से सुशीला कंवर, पीपल्दा से प्रेमचंद गोचर और बारां-अटरू से सारिका चौधरी का टिकट काट दिया है।

वहीं राजाखेड़ा से दिवंगत अशोक शर्मा की पत्नी नीरजा अशोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। सूची को बारीकी से देखा जाए तो इस सूची में कई वसुंधरा समर्थक जैसे अशोक परनामी और 2013 में विधायक रहे अरुण चतुर्वेदी को भी निराशा हाथ लगी है।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com