क्‍या है RSRTC का “मेरी बस मेरी जिम्‍मेदारी” अभियान ॽ

क्‍या है RSRTC का “मेरी बस मेरी जिम्‍मेदारी” अभियान ॽ

‘‘मेरी बस मेरी जिम्मेदारी‘‘ के तहत 1100 बसों में कार्य

जयपुर(Dusrikhabar.com)। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की अध्यक्ष शुभ्रा सिंह द्वारा बताया गया की यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाये जाने एवं बसों की स्थिति में सुधार करने हेतु ईकाई स्तर पर ‘‘मेरी बस मेरी जिम्मेदारी‘‘ को अभियान के अन्तर्गत अभी तक लगभग 1100 निगम बसों में यांत्रिक एवं भौतिक कार्य करवाया जा चुका है । अभियान दिनांक 20.5.2025 से चलाया गया जिसके अन्तर्गत निगम बसों में अभियान के अन्तर्गत वाहनों में भौतिक एवं यांत्रिक कार्य यथाः बाडी, इलेक्ट्रिक, सुरक्षा सीट, कलर/पेन्टिग, आवश्यक दूरभाष नम्बर अंकन, साफ-सफाई, वीटीएस/पैनिक बटन, अग्निशमन यन्त्र की स्थिति, इत्यादि कार्य करवाये जा रहे है।

Read Also:महावीर विकलांग सहायता समिति संयुक्त राष्ट्र में देगी अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी में प्रजेंटेशन

कार्य योजना में क्‍या-क्‍या कार्य हुएॽ

आगार में उपलब्ध कुल निगम वाहनों को मैकेनिकों में आवंटित किया जाकर वाहनों का प्रभारी नियुक्त किया गया है एवं आगार में उपलब्ध कनिष्ठ/वरिष्ठ सहायकों तथा सहायक/अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों को समान रूप से वाहन प्रभारियों की मानिटरिंग हेतु वाहन पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं एवं वाहनों में वाहन प्रभारी एवं वाहन पर्यवेक्षक के मोबाईल नम्बर अंकित करवाये गये हैं ।

Read Also:पोतों के उपनयन संस्कार के बहाने सांसद घनश्याम तिवाड़ी का शक्ति प्रदर्शन…!

क्‍या है अंतिम तारीख संपूर्ण कार्य करने कीॽ

प्रबंधक (संचालन) को आगार स्तर पर प्रभारी बनाया गया है एवं उक्तानुसार कार्यो की मानिटरिंग करने एवं कार्य करवाये जाने से पहले एवं बाद की फोटोग्राफी को डिजीटल प्रारूप में कम्प्यूटर में सुरक्षित रखवाये जाने के निर्दश दिये गये है । उक्त अभियान के अन्तर्गत उपलब्ध निगम वाहनों में से 50 प्रतिशत वाहनों का कार्य दिनांक 15.6.2025 तक एवं सम्पूर्ण वाहनों का कार्य दिनांक 30.6.2025 तक करवाये जाने निर्णय लिया हुआ है ।

Read Also:भारत में पहली बार “लंबर डिस्क हर्नियेशन” का गीतांजली हॉस्पिटल ने सफल उपचार कर बनाया रिकॉर्ड…

वर्तमान प्रगति किस स्‍तर पर हैॽ

उक्त अभियान के अन्तर्गत दिनांक 5.6.25 तक 2024 माडल की समस्त 509 वाहनों में यात्री सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से यांत्रिक एवं भौतिक कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं एवं 2020 माडल की 874 वाहनों पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है जिनमें से लगभग 530 वाहनों में यात्री सीट, बाडी कलर /पेण्टिंग संबंधी कार्य दिनांक 2.6.25 तक पूर्ण कर लिया गया है । प्रबंधक संचालन को दिनांक 15.6.2025 तक 2020 माडल की समस्त वाहनों में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसके साथ साथ 2017 माडल की लगभग 60 वाहनों में यात्री सीट /बाडी कलर पेण्टिंग संबंधी कार्य पूर्ण कर लिया गया है ।

Read Also:The three options Elon Musk has to save Tesla

निगम के इस अभियान से आम जन को बेहतर यात्री परिवहन सुविधाऐं उपलब्ध हो रही है । यात्रियों द्वारा निगम प्रबन्धन की इस अनुपम पहल पर खुशी व्यक्त करते हुए भरपुर सराहना की जा रही है । बसों की स्थिति में सुधार होने एवं यात्री सुविधा बढने से यात्रियों का रूझान रोडवेज बसों की तरफ और अधिक बढ गया है ।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com