80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सम्मान…

80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सम्मान…

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

जयपुर में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने किया मतदाताओं का सम्मान

80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं को पहली बार होम वोटिंग की सुविधा International Day of Older Persons

जयपुर। International Day of Older Persons पर एक अक्टूबर को पूरे प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्धजन का निर्वाचन विभाग की ओर से सम्मान किया गया। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरूण गोयल ने जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में वोटर शपथ एवं अभिनंदन समारोह में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित किया। जयपुर में मुख्य निर्वाचन आयुक्त से सम्मान पाकर 103 वर्ष की नर्मदा देवी ने बताया कि उनके लिए ये अ।द्भुत क्षण है।

Read also:चुनाव की तारीख का ऐलान…! क्या बोले CEC?

बुजुर्गों का किया सम्मान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में 11 लाख 92 हजार 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के हैं। इन वृद्धजन को अलग-अलग जिलों में पंचायत भवन, स्कूल भवन या सार्वजनिक परिसर में आयोजित समारोह में जिला कलक्टर, उच्चाधिकारियों, प्रधान, सरपंचों द्वारा सम्मानित किया गया। (International Day of Older Persons) लगभग 100 से अधिक वृद्धजन को जिला कलेक्टरों एवं उच्चाधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया गया। जो वृद्धजन आने जाने में सक्षम नहीं थे अधिकारी उनके पास पहुंचे और घर पहुंच कर उनका सम्मान किया। इनमें 11 हजार से अधिक शतायु मतदाता भी सम्मिलित रहे।

Read also:गहलोत राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति को नहीं बुलाना चाहते…!

वृद्धजनों ने किए अनुभव साझा

गुप्ता ने बताया कि बहुत से मतदाताओं ने प्रथम चुनाव सन् 1952 में अपने मत का प्रयोग किया था और अब सम्मानित होना उन्हें भावुक और प्रसन्न कर गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों में वृद्धजन का उत्साह और जोश देखते ही बनता था। इस अवसर पर वृद्धजन ने मतदान और चुनाव से जुड़े अपने अनुभव भी साझा किए।

Read also:रोडवेज कर्मचारी आयोग की बैठक!

इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि इन मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर देश में लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाई है और भावी पीढ़ी भी इन से प्रेरित होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार विधानसभा आम चुनावों में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाता जो बूथ पर जाकर मतदान करने में सक्षम नहीं है उन्हें होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com