
मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर चोरी की वारदात
मारपीट के बाद मंदिर से चोरों ने उड़ाया लाखों की चांदी और नकदी
चांदी और नकदी लेकर पार हुए चोर (Theft)
बूंदी। Theft: सोमवार देर रात बूंदी जिले रक्तदांतिका माता मंदिर चोरों ने मंदिर की चांदी और नकदी पर हाथ साफ किया। जानकार सूत्रों के अनुसार देर रात हथियारों से लैस चोरों ने मंदिर पर धावा बोल दिया और चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
Read Also:मंत्री के ही घर चोरी तो जनता सुरक्षित कैसे? उद्योग मंत्री के घर चोरी से पुलिस पर उठने लगे सवाल
मंदिर के पुजारी के परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि (Theft) चोरों ने पहले पुजारी को बंधक बनाया फिर उस पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ ही चोरों ने पुजारी परिवार के तीन अन्य सदस्यों को भी घायल कर दिया। इधर मौके पर पहुंची हिंडोली पुलिस के अफसरों ने बताया कि गंभीर हालत में पुजारी को कोटा स्थित अस्पताल में रैफर किया गया है।
5 किलो चांदी, 20 हजार नकदी उड़ाई
देवी के मंदिर में (Theft) चोरों ने देवीजी के आभूषणों को चुराया और फरा5 हो गए। पुजारी परिवार के अनुसार मंदिर से आभूषणों के सा 5 किलो चांदी और दान पेटी से करीब 20 हजार की नकदी चोर उड़ा ले गए।
Read Also:खाली ट्रक और एक करोड़ की कर चोरी !
पुलिस कर रही मामले की जांच
सूचना मिलने पर ग्रामीणों का भी मंदिर के आसपास जमावड़ा हो गया।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मंदिर में हुई (Theft) चोरी पर रोष जताया और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
