भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल निलंबित!

भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल निलंबित!

जोशी ने विधायक कैलाश मेघवाल को भाजपा का अनुशासन भंग करने पर पार्टी से निलंबित किया

जयपुर। राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने शाहपुरा (भीलवाडा) से विधायक कैलाश मेघवाल को भाजपा का अनुशासन भंग करने का आरोपी पाया और भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का आदेश कर निलंबित कर दिया। जोशी ने कैलाश मेघवाल को 29 अगस्त को भाजपा राजस्थान कौर कमेटी के सदस्य एवं आगामी 2023 में केंद्रीय कानून राज्यमंत्री और भाजपा राजस्थान चुनाव संकल्प समिति के अध्यक्ष अर्जुन राम मेघवाल पर सार्वजनिक सभा में आरोप लगाकर भाजपा का अनुशासन भंग किया है। 29 अगस्त को कैलाश मेघवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने उपरोक्त प्रकरण को अनुशासन समिति के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत को आगामी कार्यवाही के लिए भेजा दिया है।

भ्रष्ट को भ्रष्ट कहना गलत नहीं,मुझे पार्टी से बाहर निकालने की साजिश की है, निलंबन गलत, चुनाव लड़ लूंगा और जीतूंगा

भाजपा के निलंबित विधायक और पूर्व विधानसभाअध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि मैंने पार्टी के नोटिस का विधिवत रूप से समय रहते जवाब दिया है। इसके बावजूद भी मुझे साजिश के तहत निलंबित किया है। उन्होंने कहा कि कानून राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल भ्रष्ट है इसके प्रमाण भी मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर दिए थे। उन्होंने कहा कि अर्जुन लाल मेघवाल ने महाराष्ट्र में एक व्यक्ति को टिकट दिलाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए लिए थे । जब टिकट नहीं मिला तो पैसे वापस लेने की बात कही गई थी लेकिन नहीं दिए गए।

मेघवाल ने कहा कि मैं पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं और कोई जमाने में मैं पार्टी का हीरो कहलाता था आज मुझे जीरो बना दिया है। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा और निश्चित तौर पर भाजपा के उम्मीदवार को 1 लाख वोटों से हराऊंगा।

उन्होंने कहा कि अर्जुन लाल मेघवाल उद्योग विभाग में काम करता था और अदर सर्विसेज के तहत आईएस बना और चूरू के कलक्टर रहते हुए उसने घोटाले किए । उसकी जांच चल रही है कोर्ट से स्टे मिला हुआ है। एक मामले में एसीबी में मामला विचाराधीन है । मैंने तथ्यात्मक और दस्तावेजों के आधार पर अर्जुन लाल मेघवाल पर आरोप लगाए थे आज भी मैं उन पर कायम हूं। पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे गुट को साजिश के तहत समाप्त करने की तैयारी की जा रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com