IIFA 2025 ने ठगा राजस्थान की जनता को…!

IIFA 2025 ने ठगा राजस्थान की जनता को…!

आईफा अवॉर्ड्स-2025 में ठगा सा महसूस कर रही फिल्म इंडस्ट्री…!

क्या केवल दो ही फिल्मों को अवॉर्ड देने के लिए हुआ IIFA का आयोजन?

 

विजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार 

जयपुर, (dusrikhabar.com) राजस्थान में हुए आईफा अवॉर्ड्स 2025 को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में खासी प्रतिक्रिया हुई जाे आज भी कलाकारों और फिल्म निर्माताओं के मन को कहीं न कहीं ठेस पहुंचा रही है। राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर में 9-10 मार्च को हुए इंटरनेशनल स्तर के आईफा अवॉर्ड्स को लेकर चर्चाओं का बाजार अभी भी गर्म हैं।  दरअसल फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवॉर्ड आईफा जिसका न सिर्फ इंडस्ट्री के कलाकारों बल्कि फिल्म निर्माता निर्देशकों को बेसब्री से इंतजार रहता है से इस बार निराशा हाथ लगी। इस बार इस अवॉर्ड को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा उत्साह नजर नहीं आया। ऐसा माना जा रहा है कि केवल दो फिल्मों और कुछ खास लोगों के अवॉर्ड देने का शो बनकर रह गया 2025 का आईफा अवॉर्ड्स।

आपको बता दें कि जयपुर में हुए इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में केवल दो फिल्मों “लापता लेडीज” और “किल” को कई सारी कैटेगिरी में अवॉर्ड्स दिए गए। जानकार सूत्रों की मानें तो राजस्थान ही दुनियाभर में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को इस बार केवल निराशा ही हाथ लगी। क्योंकि किरण राव और आमिर खान द्वारा निर्मित “लापता लेडीज” फिल्म को विभिन्न श्रेणियों में 10पुरस्कार मिले जबकि भारत के लगभग हर गांव में इस तरह की घटना आम बात है और केवल एक विषय को लेकर इस फिल्म को आईफा में काफी बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया। वहीं “किल” फिल्म को दिए गए पुरस्कारों को लेकर भी आईफा के प्रशंसकों में काफी रोष व्याप्त है।

अवॉर्ड नहीं मिलने पर सिंगर सोनू निगम का दर्द

इस इंटरनेशनल स्तर के अवॉर्ड समारोह को लेकर प्ले बैक सिंगर सोनू निगम ने भी अपनी नाराजगी दर्ज करवाई। सूत्रों की मानें तो सोनू निगम को ऐसा लगता था कि इस बार IIFA में उनके साथ आयोजकों ने भेदभाव किया है। सोनू को लगता है कि उनकी गानों को IIFA में जानबूझ कर जगह नहीं दी गई नहीं उन्हें भी IIFA 2025 की ट्रॉफी मिलना तय था। आपको बता दें कि सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए एक सूची भी शेयर की, जिसमें इस बार बेस्ट सिंगर के अवॉर्ड के लिए नामांकित गायकों के नाम हैं। इनमें बादशाह, जुबिन नौटियाल, दिलजीत दोसांझ सहित कुछ और नाम हैं। सोनू निगम का नाम नहीं है। सोनू निगम ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, ‘शुक्रिया आईफा, आखिरकार आपकी राजस्थान  के प्रति भी तो आपकी जवाबदेही थी’।

आईफा में किसे क्या अवॉर्ड्स मिले 

लापता लेडीज फिल्म ने सर्वाधिक 10पुरस्कार जीते, जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (किरण राव) को दिया गया वहीं कार्तिक आर्यन को “भूल भुलैया 3” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) और नितांशी गोयल को “लापता लेडीज” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (महिला) का पुरस्कार दिया गया। 

फिल्म लापता लेडीज को 10 श्रेणियों में पुरस्कार तो किल फिल्म को पांच श्रेणियों में पुरस्कार मिले

  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म: “लापता लेडीज”
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: किरण राव (“लापता लेडीज”)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (महिला): नितांशी गोयल (“लापता लेडीज”)
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: संपत राय (“लापता लेडीज”)
  • बेस्ट एडिटिंग: जबीन मर्चेंट (“लापता लेडीज”) 
  • पटकथा: स्नेहा देसाई – लापता लेडीज़
  • सर्वश्रेष्ठ नवोदित महिला: प्रतिभा रांता – लापता लेडीज
  • सहायक भूमिका में प्रदर्शन (पुरुष): रवि किशन – लापता लेडीज़
  • नकारात्मक भूमिका में प्रदर्शन: राघव जुयाल – किल
  • संगीत निर्देशन: राम संपत – लापता लेडीज़
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष): कार्तिक आर्यन (“भूल भुलैया 3”)
  • सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग रोल (पुरुष): राघव जुयाल (“किल”)
  • ध्वनि डिजाइन: सुभाष साहू – किल
  • साउंड मिक्सिंग: सुबाष साहू, बोलॉय कुमार डोलोई, राहुल करपे – किल
  • छायांकन: राफ़े महमूद – किल
  • बेस्ट डेब्यू मेल: लक्ष्य लालवानी – किल
  • सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग रोल (महिला): जानकी बोदिवाला (“शैतान”)

लापता लेडीज

किरण राव द्वारा निर्देशित 2024 की भारतीय हिन्दी भाषा की एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। फिल्म का निर्माण राव, आमिर ख़ान और ज्योति देशपांडे ने किया है। इसमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं और यह दो युवा दुल्हनों की कहानी बताती है जो ट्रेन की सवारी के दौरान अपने पति के घरों में बदल जाती हैं। यह फिल्म रबीन्द्रनाथ ठाकुर के 1906 के उपन्यास नौकादुबी पर आधारित है, 

किल

किल  2023 में रिलीज हुई एक भारतीय हिंदी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे निखिल नागेश भट ने लिखा और निर्देशित किया है तथा धर्मा प्रोडक्शंस और सिख्या एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है। 

 

राजस्थान में फीकी रही आईफा अवॉर्ड्स की रौनक

राजस्थान में आईफा के पार्टनर रहे निजी और सरकारी स्पॉन्सर्स भी आयोजन की फीकी रौनक और अवॉर्ड्स देने में भेदभाव के बारे में दबे स्वरों में चर्चा कर रहे हैं।  IIFA के स्पॉन्सर्स में से कुछ के अफसरों ने यहां तक कह डाला कि आईफा अवॉर्ड्स 2025 सिर्फ दो फिल्मों को पुरस्कार देने के लिए आयोजित किया गया था।

स्पॉन्सर्स के कुछ बड़े अफसरों और आम जनता की मानें तो आईफा अपने आप में एक ब्रांड है। लेकिन राजस्थान में आईफा ब्रांड की इमेज पर बट्टा लगा दिया गया। यह इंटरनेशल लेवल का अवॉर्ड समारोह है लेकिन जिस तरह से विदेशों में आईफा का आयोजन होता है, उसमें बॉलीवुड ही नहीं टॉलीवुड और हॉलीवुड के अधिक से अधिक कलाकार, निर्माता-निर्देशक, सिंगर, कंपोजर भी शामिल होते हैं वैसा राजस्थान में कुछ नहीं हुआ। आईफा अवॉर्ड्स में शामिल हुए जयपुर निवासी नवीन सक्सेना, अभिषेक दीक्षित, भानू प्रताप सिंह और मुकेश शेखावत ने बताया कि जयपुर में हमें जिस तरह के आयेाजन की उम्मीद थी उस तरह की तैयारी इस आईफा में नहीं दिखी। जिस तरह से कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी उससे ऐसा लग रहा था कि वो बिना किसी तैयारी के मंच पर आ गए हैं। वहीं राजस्थान में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े केवल कुछ कलाकरों को बुलाकर राजस्थान की भोली भाली जनता, फिल्म प्रशंसकों और आयोजकों के साथ छल किया गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com