राजस्व प्राप्ति में आबूरोड नम्बर-1

राजस्व प्राप्ति में आबूरोड नम्बर-1

Roadways की समीक्षा बैठक में प्रबंध निदेशक के सख्त आदेश

रोडवेज (RSRTC) की साख से कोई समझौता नहीं,  बसों की साफ-सफाई, रखरखाव कर यात्रियों की सुखद यात्रा करें सुनिश्चित।

 

जयपुर। RSRTC राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (Rajasthan Roadways) के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल ने आगामी लक्खी मेलों के मद्देनजर यात्रियों की सुखद यात्रा अनुभव के लिए बसों की साफ़-सफाई, रखरखाव और खराब बसों के रिप्लेसमेंट के निर्देश दिए।

प्रबंध निदेशक डिडेल ने गहलोत सरकार की ओर से लक्खी मेलों में दी जा रही 50 प्रतिशत छूट अधिकतम श्रद्धालुओं तक पहुंचाने के लिए आवश्यकतानुरूप अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने के लिए (Rajasthan roadways) के मुख्य प्रबन्धकों को निर्देश भी दिए।

Read Also :श्री चित्रगुप्त चौराहे का नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज

रोडवेज (Rajasthan roadways) प्रबंध निदेशक ने बुधवार को सभी डिपो के मुख्य प्रबंधकों के साथ मुख्यालय पर मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देशित किया। उन्होंने गत माह के राजस्व प्राप्ति, यात्री भार, वाहन संचालन, डीजल औसत, अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों सहित निरीक्षण परिणामों की अप्रैल-जुलाई के आंकड़ो से तुलना कर समीक्षा की।

आबूरोड आगार (Rajasthan roadways) रहा अव्वल नम्बर पर

अगस्त माह में राजस्व प्राप्ति और वाहन संचालन के मापदंडों में आबूरोड आगार ने सर्वाधिक लक्ष्य प्राप्त किया। वहीं यात्री भार में शाहपुरा और डीज़ल औसत में टोंक आगार ने सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिए। उन्होने मुख्य प्रबंधकों को नव गठित जिलो में जिला कलेक्टर से संपर्क कर रोडवेज बस स्टैंड एवं डिपों हेतु ज़मीन आवंटन के निर्देश दिये हैं।

Read Also :राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल!

लक्ष्य प्राप्ति पर रहे फोकस

डिडेल ने कहा कि ड्राइवर और परिचालकों की निगम में अहम भूमिका है अतः (Rajasthan roadways) के सभी मुख्य प्रबंधक इनसे निरंतर फीडबैक लेकर लक्ष्य प्राप्ति में आ रही चुनौतियों का समाधान करें। उन्होंने लक्ष्यों से कम परिणाम वाले आगारों की  बेहतरी पर चर्चा कर लक्ष्यों की सौ फ़ीसदी प्राप्ति के निर्देश दिये।

Read Also :कोटा में 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी…!

राजस्व रिसाव रोकने और संचालन व्यय कम करने के निर्देश

निगम के कार्यकारी निदेशक (यातायात) संजीव कुमार पाण्डेय ने वाहनों के बेहतर संचालन, नियमित निरीक्षण कर राजस्व रिसाव रोकने के निर्देश दिए। निगम की कार्यकारी निदेशक (यांत्रिक) रवि सोनी ने बसों में डीजल औसत को बढाने, टायरों का उचित रखरखाव कर औसत आयु बढ़ाने और संचालन व्यय को कम करने के निर्देश दिए।

बैठक में निगम की कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) अनिता मीना, वितीय सलाहकार रामगोपाल पारीक सहित मुख्य प्रबन्धक एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com