राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल!

राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल!

13-14 सितम्बर को पेट्रोल पम्प संचालकों की हड़ताल:सुबह 10 से शाम 6 बजे तक नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

जयपुर। राजस्थान सरकार देश में सबसे ज्यादा वेट वसूल रही है और राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर बढ़े हुए वेट को लेकर पेट्रोल पंप संचालक 13-14 सितम्बर को दो दिन की हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पेट्रोल-डीजल की खरीदी और बिक्री दोनों बंद रहेगी।

यह भी पढ़ें:राजस्थान में कांग्रेस की हवा बंद…!

आंदोलन की शुरुआत 13 सितंबर से होगी, इसका नुकसान पेट्रोल पंप संचालकों के साथ आम जनता को भी उठाना पड़ रहा है। पिछले लंबे समय से हम शांतिपूर्वक वेट कम करने की मांग कर रहे हैं पर सरकार हमारी नहीं सून रही और मजबूरन अब हमें आंदोलन की राह पर आगे बढ़ाना पड़ा है।  शुरुआती चरण में 2 दिन 13 और 14 सितम्बर को सांकेतिक तौर पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखेंगे। और तब भी सरकार की और से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो आने आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाने का निर्णय लेंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com