वैदिक पंचांग से जानिए कैसा रहेगा आपका आज…

वैदिक पंचांग से जानिए कैसा रहेगा आपका आज…

*~ वैदिक पंचांग ~*

ज्योतिषी पूनम गौड़ के अनुसार आप का आज का दिन कैसे शुभ होगा? 

जानिए वैदिक पंचांग से कुछ तरीके और उपाय।

दिनांक – 31 अगस्त 2023
दिन – गुरुवार
विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद ॠतु
मास – श्रावण
पक्ष – शुक्ल
तिथि – पूर्णिमा 07:04 तक, प्रथमा का क्षय (रात्रि 03:18, 1 सितम्बर तक)
ततपश्चात द्वितीया
नक्षत्र – शतभिषा 17:43 तक तत्पश्चात पूर्वभाद्रपद
योग – सुकर्मा 17:14 तक तत्पश्चात धृति
राहुकाल – 13:57 से 15:32 बजे तक
सूर्योदय – 05:59
सूर्यास्त – 18:43
दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
व्रत पर्व – गायत्री जयंती
संस्कृत दिवस
इष्टि

💥 विशेष:- पूर्णिमा को स्त्री सहवास तथा तिल का तेल खाना व लगाना मना है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खण्ड 27.29-38)
प्रतिपदा को पेठा या कुम्हड़ा या कुष्मांड खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खण्ड 27.29-34)

👉दक्षिण भारत मे वेद माता गायत्री की जयंती आज मनाई जाती है जबकि उत्तर भारत मे गंगा दशहरा के साथ मनाई जाती है।

👉गायत्री मंत्र का जप व हवन करना लाभकारी व मन को शांति प्रदान करने वाला होगा।

👉पिछले कुछ दिनों से आई फ्लू (conjunctivitis), जिसे ‘आँख आना’ भी कहते है, व्यापक स्तर पर देशभर में फैल रहा है । यह कोई गम्भीर बीमारी नहीं है वरन् विषाणु (वायरस) या जीवाणु (बैक्टीरिया) के द्वारा फैलनेवाला आँखों का संक्रमण है, जो अधिकतर ठंड या बरसात में होता है ।

👉लक्षण : आँखों का लाल होना, आँखों में सूजन आना, आँखों में खुजली, चुभन और हलका दर्द होना, गले में खराश, आँखों से पानी अथवा पीले या हरे रंग का गाढ़ा-चिपचिपा द्रव निकलना, पलकों का चिपकना आदि।

*आई फ्लू से सुरक्षा हेतु*

👉हाथों को सैनिटाइजर से साफ करें व आँखों को स्पर्श करने से बचें।

👉जिन्हें आई फ्लू है उनसे थोड़ी दूरी बनाकर रखें।

👉चश्मा आदि साफ करने हेतु सैनिटाइजर का उपयोग करें।

👉*आई फ्लू से राहत हेतु*

👉यदि आप आई फ्लू से ग्रस्त हैं तो इन घरेलू उपायों व औषधीय प्रयोगों द्वारा राहत पा सकते हैं ।

👉दिन में २-३ बार आँखों को बंद करके हलके हाथों से बर्फ से सिंकाई करने से आँखों की सूजन और जलन में शीघ्र राहत मिलती है।

👉 १ कप गर्म पानी में ३ चुटकी हल्दी डाल के अच्छे से मिला लें । उसमें रूई डुबायें और रूई को पलकों पर रखकर सिंकाई करें । ऐसा दिन में ३-४ बार करने से आँखों की सूजन व दर्द कम होता है तथा संक्रमण का प्रभाव शीघ्र कम होता है ।

👉यदि आँखों में खुजली एवं चुभन ज्यादा है तो आलू का पतला टुकड़ा काटकर पलकों पर १५-२० मिनट तक रखें । इससे सूजन में भी राहत मिलेगी ।

👉 आई फ्लू से बचने का सबसे सरल उपाय है कि हमेशा अपनी जेब में कपूर रखें। इससे बैक्टीरिया व वायरस आपसे दूर रहेंगे।

👉यूफेरेसिया 30 एक होम्योपैथिक दवाई है जो आई फ्लू से बहुत हद तक आपकी रक्षा करती है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com